छात्रों के साथ इंसाफ करे सरकार : बेनीलाल

छात्रों के साथ इंसाफ करे सरकार : बेनीलाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:04 PM

बेरमो. झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीट-यूजी के परिणाम को लेकर जारी छात्रों के आंदोलन और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का नैतिक समर्थन करता हूं. न्यायालय तथा केंद्र सरकार छात्रों के साथ इंसाफ करें. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो. यूपीएससी और जेपीएससी की परीक्षा और आइपीएस व आइपीएस के परिणाम की भी जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड या वर्तमान जज की निगरानी में करायी जाये. कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के साथ शोषण किया जा रहा है. खासकर बिहार, यूपी और झारखंड में भ्रष्टाचार हावी है. 67 उम्मीदवारों को 720 में 720 अंक कैसे मिल गये. कई परीक्षार्थियों ने 718 और 719 अंक प्राप्त कर लिए जो सांख्यिकीय रूप में संदिग्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version