उत्पाद सिपाही भर्ती मामले में सरकार की लचर व्यवस्था उजागर : जयदेव राय

भारतीय जनता युवा मोर्चा, बोकारो जिला ने निकाला मशाल जुलूस, उत्पाद सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों की मौत का हुआ विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:16 PM

बोकारो, भारतीय जनता युवा मोर्चा बोकारो जिला ने उत्पाद सिपाही भर्ती में राज्य सरकार की लचर व्यवस्था के कारण हो रही अभ्यर्थियों की मौत के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. रविवार को सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में जुलूस निकला. भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि लाखों युवा उत्पाद सिपाही बहाली में शामिल होने जा रहें है. माता-पिता बेहतर भविष्य की कामना कर बेटा को घर से विदा कर रहे हैं, लेकिन नौकरी के बदले माता-पिता को बेटा का शव मिल रहा है. यह पीड़ादायी है. पूरे मामले के लिए हेमंत सरकार दोषी है.

परिवारजन को मिले उचित मुआवजा व नियोजन

वक्ताओं ने कहा कि 15 दिन पहले युवाओं को एडमिट कार्ड मिला था. सस्ती लोकप्रियता के लिए दौड़ करवा दी गयी. दौड़ की तैयारी के लिये युवाओं को उचित समय नहीं मिला. रात दो बजे अभ्यर्थी को लाइन मे खड़ा कर दिया जा रहा है. पूरे रात व दोपहर तक भूखे रहने, चढ़ाई वाले रोड में दौड़ाने, तेज धूप में दौड़ के लिए ओआरएस, पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों की मौत हो रही है. अभ्यर्थियों को 10 घंटा तक एक ही जगह पर बैठाया जा रहा है. अगर कोई अभ्यर्थी हाथ-पैर सीधा करने के लिये खड़ा होने का प्रयास कर रहा है, तो उसकी पिटाई हो रही है. भाजयुमो ने सभी मृत अभ्यर्थी के परिवारजन को उचित मुआवजा व नियोजन देने की मांग की.

ये हुए शामिल :

मशाल जुलूस में पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, पूर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, किसान मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मुकेश राय, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, सुरेंद्र राज, गौर रजवार, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर माहथा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रघुनाथ टूड्डू, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष घनश्याम आनंद, जिला मंत्री माथुर मंडल, मंटू राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, विक्की राय, हरिपद गोप, युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, जितेंद्र गोस्वामी, प्रमंडलीय प्रभारी ऋषव राय, राघव मिश्रा, ब्रज दुबे, अर्चना सिंह, प्रकाश दास, भानु प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री मनोज पांडेय व अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version