19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की अनुशंसा को 10 साल बाद भी नहीं किया गया लागू : रवि

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ बोकारो की हड़ताल जारी, समाहरणालय सहित चास-बेरमो अनुमंडल कार्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचल का काम प्रभावित हुआ

बोकारो. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ बोकारो की हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा. डीसी ऑफिस के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया. हड़ताल के कारण बोकारो समाहरणालय सहित चास-बेरमो अनुमंडल कार्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचल का काम प्रभावित हुआ. संघ के उपाध्यक्ष रवि मुर्मू ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारियों की मांग को लेकर सरकार की ओर से हाई पावर कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी में तत्कालीन राजस्व सचिव, वित्त सचिव, कार्मिक सचिव व मेंबर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू शामिल थे. कमेटी की ओर से की गयी अनुशंसा को 10 वर्ष बाद भी लागू नहीं किया गया है. श्री मुर्मू ने कहा की कमेटी की अनुशंसा लागू हो जाती, तो कर्मचारियों की सभी समस्या दूर हो जाती. वेतन विसंगति नहीं रहती. श्री मुर्मू ने कहा कि चतुर्थ वर्ग में ऐसे कर्मी है, जो योग्यता रखते हैं, लेकिन पिछले 10 वर्ष में मात्र एक बार परीक्षा हुई. परीक्षा से मात्र दो चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का प्रमोशन हुआ. संघ की मांग है कि परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर 15 प्रतिशत पद चतुर्थ वर्ग के लिए सुरक्षित किया हो. रवि मुर्मू ने बताया कि अनुसचिवीय कर्मचारी मांगों को लेकर गंभीर है. जबतक सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती, हड़ताल जारी रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि एलडीसी का वेतनमान ग्रेड पे 2400, समाहरणालय सहित सभी अनुमंडल, प्रखंड व अंचल में पदों का सृजन, आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त कर संविदा पर रखते हुए कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की सीमा 60 वर्ष, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति जैसी मांग पर हड़ताल की गयी है. हमारी मांग प्रशासनिक स्तर पर मजबूती देना है. इससे जनता का काम जल्द होगा. ये थे मौजूद : मौके पर नारायण प्रसाद वर्मा, सुकुमार प्रसाद मरांडी, संतोष कुमार सिंह, शारदा कुमार हंसदा, मनोरंजन कुमार निराला, सुनीलचंद्र पाल, रामनंदन प्रसाद, संतोष जेम्स किस्कू, विभांशु, संजय गोराई, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, लखिश्वर मरांडी, रश्मि कुमारी, साबित सोनम, इशरत प्रवीण, कृष्ण प्रिया, छोटन कुमार, हाकिम मांझी, अजित कुमार, सरयू कुमार, पुनय विक्रम खलखो, हिमांशु, मिहीलाल मांझी, धीरज कुमार, बिंदु पंकज, देवनन्दन चौधरी, विद्या सागर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें