केदला-दनिया रेल लाइन के विस्तार को ले ग्राम सभा

रेलवे पहले नियोजन-मुआवजा दे, फिर जमीन ले : धनीराम मांझी

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:54 AM

रेलवे पहले नियोजन-मुआवजा दे, फिर जमीन ले : धनीराम मांझी

बेरमो फोटो जेपीजी 13-5 ग्रामसभा में मौजूद अधिकारी व नेतागण का स्वागत करते

ललपनिया.

धनबाद रेल मंडल अंतर्गत केदला-दनिया रेल लाइन के विस्तार को लेकर गुरुवार को दनिया में वनाधिकार कानून 2006 के तहत ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में कंपनी की जीएम रीता कुमारी, राइटस कंपनी के जेके खान, खान प्रबंधक अजीत कुमार, सहायक प्रबंधक आदर्श सहाय, सर्वे अधिकारी राजीव कुमार, वीरेंद्र महतो आदि थे. अधिकारियों ने कहा कि कोलियरी संचालन के लिए रेल लाइन का विस्तारीकरण जरूरी है. एनओसी के लिए ग्रामीणों की सहमति आवश्यक है. इस दौरान विस्थापित नेता व पूर्व मुखिया धनीराम मांझी ने कहा कि रेल लाइन का विस्तार स्वागत है. उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि रेलवे पहले ग्रामीणों को नियोजन-मुआवजा दे, फिर रेल लाइन का विस्तार करे. इसके अलावा दनिया क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क आदि विकास कार्य कराने की मांग की. मौके पर पंचायत सचिव अरुण कुमार राम, ओम प्रकाश रवि, खुर्शीद अनवर अंसारी, दशरथ प्रजापति, संतोष मांझी, अनुज कुमार महतो, सोहन कुमार महतो, कार्तिक लाल मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version