Loading election data...

पेटरवार में निकली भव्य सरहुल शोभायात्रा

आदिवासी युवा शक्ति का सरहुल मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:26 AM

पेटरवार.

पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा पंचायत के सलगाडीह गांव में रविवार को आदिवासी युवा शक्ति के तत्वावधान में सरहुल मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर की गयी. इस मौके पर सलगाडीह से लुकैया तक भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. इसके पूर्व नायके की ओर से सरना स्थल पर आदिवासी संस्कृति के तहत पूजा- अर्चना की गई और लोगों को प्रसाद के रूप में सखुआ का फूल वितरण किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी समाज ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर नृत्य प्रस्तुत किया. आदिवासी युवा शक्ति के मुख्य संयोजक दिनेश मुंडा ने कहा कि सरहुल पूरी तरह से प्रकृति को समर्पित है. आदिवासी न तो आस्तिक हैं और न हीं नास्तिक, बल्कि आदिवासी वास्तविक हैं. आदिवासियों का संपूर्ण जीवन प्रकृति पर आश्रित है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया महेंद्र मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, शंकर उरांव, सुरेश मुंडा, संजय मुंडा, राकेश मुंडा, सूरज मुंडा, अजीत मुंडा, अर्जुन मुंडा, अनिल मुंडा, आशीष मुंडा, राज मुंडा का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version