22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बोकारो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

Bokaro News : रविवार की दोपहर लगभग 1:35 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 01 पर टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया.

प्रतिनिधि, बोकारो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 20893 ) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रविवार की दोपहर लगभग 1:35 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 01 पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिये. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों और छात्रों की उपस्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत हुआ. मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद धनबाद ढुलू महतो और बोकारो विधायक बिरंची नारायण के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंच संचालन बोकारो स्टेशन मास्टर एके हलधर ने किया. भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने झारखंड को दिये इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को बनाया है, अब झारखंड को संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बंधा समा : मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें स्काउट एंड गाइड व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने गीत-नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर बोकारो स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया.

निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन :

इस अवसर पर साथ ही बोकारो स्टेशन के आसपास के विभिन्न विद्यालयों में ‘रेलवे के विकास में इंजीनियरिंग का योगदान’ विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा खगेंद्र नाथ घोष ने पुरस्कृत किया.

लंबे समय से हो रही थी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग :

बता दें कि बोकारो से टाटा व पटना के लिए लंबे समय से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग थी. बोकारो से टाटा और टाटा से बोकारो के लिए ऐसी ट्रेन की जरूरत थी, जो कम समय में यात्रा पूरी कर सके. वंदे भारत ट्रेन टाटा से बोकारो होते हुए पटना तक जायेगी, जहां बोकारो में सुबह 8 बजे इसका समय है. यह ट्रेन टाटा से खुल कर बोकारो पहुंचेगी और पटना से टाटा जाने के दौरान शाम को इस ट्रेन का ठहराव कुछ देर के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन पर दिया गया है. यह ट्रेन बुध, गुरुवार, शुक्र और शनिवार को है, जबकि यह ट्रेन दो दिन बरकाकाना होकर चलेगी.

ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं देख छात्राएं हुईं खुश :

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक सुविधा से लैस है और सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. स्थानीय छात्राओं ने कहा कि काफी सारी सुविधाएं इस ट्रेन में मौजूद हैं और हमलोग काफी खुश हैं, क्योंकि सारी नयी सुविधा से ये ट्रेन लैस है. खासकर साफ-सफाई का भी ख्याल रखा जा रहा है. सेंसर भी दरवाजा सहित बाथरूम में लगा हुआ है.

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा खगेंद्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण नायक, संजय त्यागी, मुकेश राय, मंटू राय, अर्जुन सिंह, कुमार अमित, सुभाष महतो, रामलाल सोरन, अर्चना सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, पप्पू, जय नारायण मरांडी, वीरभद्र सिंह, लीला देवी, प्रकाश सिंह, विनोद कुमार, घनश्याम आनंद, अविनाश सिंह, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, विनय किशोर, मनोज ठाकुर, अनिल सिंह, हसन शेख, ब्रज दुबे, लालजी महतो, सन्नी सिंह, विशाल कुमार, गोलू उपाध्याय, श्यामलोचन सिंह, पीयूष आचार्य, करुणा नारायणी, रामदयाल सिंह सहित भाजपा बोकारो जिला के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य रेलवे अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें