कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय 24वां प्रहरी मेला रविवार को शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रफुल्ल महतो, समाजसेवी दिनेश सिंह, समाजसेविका सरस्वती सिंह व महिला वैद्य मालती नायक एवं गीता देवी समेत अन्य अतिथियों ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस वर्ष प्रहरी मेला की शुरुआत में बॉलीवुड के फिल्म, टीवी व वेब सीरीज कलाकार जनार्दन झा, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ढोलक वादिका सह कुड़माली लोक गायिका हेमली कुमारी, बाल कलाकार (हारमोनियम वादक व गायक) अश्विनी महतो ने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान अतिथियों ने स्वर्गीय जायसवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ. इस दौरान मेला कमेटी की ओर से कलाकारों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समाज के सजग प्रहरी थे स्व. सुरेश जायसवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि स्वर्गीय जायसवाल से हमें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख मिलती है. वह सही मायने में समाज के सजग प्रहरी थे. उनसे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. वहीं दिनेश सिंह ने कहा कि स्व, जायसवाल की याद में 24 वर्षों से मेला का सफल आयोजन यह संदेश देता है कि समाज के लिए जीने वालों को दुनिया अवश्य याद करती है.संचालन दीपक सवाल व धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम महतो ने किया.
कैंप में दर्जनों लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
मेला के उद्घाटन के अवसर पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया. चिकित्साकर्मी संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया. इस दौरान मरीजों को मुफ्त में दवा भी दी गयी.
कौन-कौन थे उपस्थित
मौके पर विमल कुमार जायसवाल, जगदीश महतो, उमेश कुमार जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, योगो पूर्ति, दिनेश सिंह, किशोर कांत, पंकज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार राय, कपिलेश्वर महतो, सुनील कुमार महतो, प्रदीप पांडेय, चीकू मेहता, महेंद्र नायक, अशोक सिंह, गोविंद करमाली, करण कुमार कर्मकार, मोहन साहू, प्रदीप कुमार पांडेय, सुनील कुमार कपरदार, घनश्याम महतो, मंटू मरांडी, रमेश चंचल, नरेंद्र कुमार पांडेय, सरस्वती देवी, मालती नायक, डॉ जीतलाल महतो, गंगाधर महतो, महेंद्र नाथ महतो, उमेश महतो, रणदेव मुर्मू, अनूप पांडेय, कैलाश महतो, विष्णु चरण महतो, विष्णु जायसवाल, असरु साव, प्रसेन्नजीत कुमार, वीरेंद्र करमाली, सुंदरलाल, राजेश कुमार पांडेय, भोला कुमार, डॉ एनसी गोराईं, संतोष महतो, अभिविलास भगत, गंगाधर महतो, नित्यानंद महतो, छत्रु महतो, महादेव दे, रंजीत जायसवाल, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.