BOKARO NEWS : चलकरी में होगा ग्रीन ऊर्जा सोलर प्लांट का निर्माण

BOKARO NEWS : सीसीएल और सीएमपीडीआइ की टीम ने किया हरलोडीह व जरीडीह बाजार के समीप की बंद खदान का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:45 AM
an image

BOKARO NEWS : फुसरो/गांधीनगर. भारत सरकार के सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के लिए सीसीएल मुख्यालय, सीएमपीडीआइ व सीसीएल बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र की टीम ने बुधवार को पेटरवार प्रखंड की चलकरी दक्षिण पंचायत के हरलोडीह व जरीडीह बाजार के समीप बंद खदान का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व कर रहीं सीसीएल मुख्यालय रांची की जीएम (विद्युत एवं यांत्रिक) सुमित्रा ने बताया कि बीएंडके क्षेत्र के चलकरी में सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर लगभग 70 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट का निर्माण किये जाने की योजना है. अधिकारियों ने बंद पड़ी खदान का निरीक्षण किया है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है. उसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गांवों को बिजली उपलब्ध करायी जानी है. चलकरी के लिए सभी तरह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. संभवत अगले छह माह में चलकरी में सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसे ए, बी, सी व डी के नाम से जाना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version