फुसरो. नया रोड फुसरो निवासी कोयला व्यवसायी मनोज अग्रवाल उर्फ मीनू अग्रवाल के आवास व कार्यालय में बुधवार को सीजीएसटी ज्वाइंट डायरेक्टर सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने सर्वे किया. दस्तावेज की जांच की. टीम दोपहर एक बजे पहुंची और रात साढ़े नौ बजे तक जांच करती रही. जांच के बाद टीम के अधिकारियों ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जीएसटी गड़बड़ी के मामले को लेकर सेंट्रल जीएसटी की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. लगभग एक करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान भी ऑनलाइन करा लिया गया. सर्वे के दौरान श्री अग्रवाल के आवास के समक्ष उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा. मामले को लेकर श्री अग्रवाल ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है