गुरु अर्जन देव ने दिया था शांति, प्रेम व सद्भाव का संदेश

चास गुरुद्वारा में गुरु अर्जन देव महाराज का शहीदी पर्व मना, पंजाब से आए जत्था ने कीर्तन की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं ने चखा लंगर

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:23 PM

चास. चास गुरुद्वारा में सोमवार को गुरु अर्जन देव महाराज का शहीदी पर्व मनाया गया. सिख समुदाय के लोग चास गुरुद्वारा पहुंचे. मत्था टेका और गुरु से आशीर्वाद लिया. अमृतसर पंजाब से आए भाई मलकित सिंह बग्गा, परमजीत सिंह जेठूवाल के जत्था द्वारा गुरुदारा में कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कीर्तन के माध्यम से श्री सिंह ने गुरु की महिमा का गुणगान किया और गुरु अर्जन देव की शिक्षा का अनुसरण करने और उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने का आवाह्न किया. कहा कि गुरु अर्जन देव ने लोगों को शांति, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया था. गुरु के आदर्श को जीवन में आत्मसात कर इनके बताये मार्ग को अनुसरण करना चाहिए. कहा गुरु का बलिदान हमें न्याय और मानवता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता हैं. अपने कीर्तन के रागों के आधार पर जत्था ने गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित वाणियों का वर्गीकरण किया. कीर्तन के दौरान पूरे गुरुद्वारा परिसर का वातावरण भक्तिरस में डूब गया.

राहगीरों को पिलायी गयी शरबत

: शहीदी पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों ने चास गुरुद्वारा के बाहर हजारों राहगीरों को शरबत पिलायी. समाज के युवाओं द्वारा सड़क पर जा रहे गाड़ियों को रोककर यात्रियों के बीच पानी व शरबत वितरण किया. लोगों ने आयोजक सदस्य को धन्यवाद दिया. सभी कार्यक्रम समापन के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर चखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version