गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल-चास में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में कक्षा प्री-नर्सरी से प्रेप तक के छात्रों ने लिया हिस्सा, प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा : प्रतियोगिता से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
बोकारो. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में शुक्रवार को अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्री-नर्सरी से प्रेप तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाना व सभा के मध्य बोलने की उनकी प्रतिभा को निखारना था. प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है भाषा की क्षमता विकसित करने का मूल साधन है. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रदर्शन जोश व उत्साह के साथ किया. सुंदर भाव और लयबद्धता के साथ कविता का पाठ किया. कविताओं का मूल्यांकन उनके उच्चारण, अभिव्यक्ति, मौलिकता, हाव-भाव व विषय के अनुपालन के आधार पर किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई. सीनियर विंग के मुख्य समन्वयक नरेंद्र शर्मा व जूनियर विंग की मुख्य समन्वयक मुनमुन कर्मकार, सह समन्वयक उषा कुमार व शिक्षक-गण उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है