Bokaro News: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ओलंपियाड में जीते 120 पदक, प्राचार्य को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड
Bokaro News: बोकारो के चास स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है. इन्होंने 120 पदक जीते हैं. प्राचार्य अभिषेक कुमार को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड मिला है.
Bokaro News: बोकारो-चास स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह ‘विलक्षण’ का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न ओलंपियाड में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. स्कूल में अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी, नेशनल साइंस, इंटरनेशनल मैथमेटिक्स, नेशनल साइबर, इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा हुई थी. इसमें जीजीपीएस चास के बच्चों ने 120 पदक जीतकर विद्यालय व बोकारो का नाम रोशन किया. सिल्वर जोन ओलंपियाड में प्राचार्य अभिषेक कुमार को ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’दिया गया.
इन्होंने किया स्कूल का नाम रोशन
बोकारो के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा गुनमीत कौर व सक्षम गुप्ता ने नेशनल सांइस में जोनल टॉपर गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन व अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड 2023-24 में सक्षम गुप्ता, खुशी कुमारी व देव कुमार तिवारी ने इंटरनेशनल टॉपर मेडल प्राप्त किया. इंटरनेशनल मैथमेटिक्स में सिकंदर गोराईं, राजू कुमार महतो, प्रतीक झा, हिमांशु शेखर तनिष्क, युवराज चटर्जी, राजकुमार,अंकिता कुमारी व राजश्री प्रकाश ने जोनल रैंक में गोल्ड मेडल व डिस्टिंक्शन, नेशनल साइबर ओलंपियाड में अंकित कुमार सिंह स्पेशल अवार्ड के रूप में कंप्यूटर व विक्रांत कुमार गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रहे. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की.
बच्चे प्रतिभा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते : तरसेम सिंह
जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व प्रबंधन समिति के अन्य गण्मान्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने सफल बच्चों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. तरसेम सिंह ने कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. चाहे वह अध्ययन का क्षेत्र हो या खेलकूद का. बच्चे बेहतर कर रहे हैं. सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में जीतने से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने का महत्व है. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
प्राचार्य को मिला ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’
एसओएफ की तरफ से सिल्वर जोन ओलंपियाड में प्राचार्य अभिषेक कुमार को ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’, इंचार्ज मधुमिता सिंह को ‘परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड’, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में विशिष्ट योगदान देने के लिये प्राचार्य अभिषेक कुमार व शिक्षिका उमा चौरसिया को ‘विशिष्ट योगदान सम्मान’ मिला. एसओएफ ने ‘अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट’ पाने वाले शिक्षकों में अनूप जॉन, मंजू सिंह, ऋषि कुमार झा, राजकुमार चटर्जी, नीरू कुमारी, किरण मिश्रा, स्वरूपा दास, मनोरमा, ज्योति झा व कमल कुमार रहे.