Bokaro News : बेरमो में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनी
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती सोमवार को मनायी गयी. जरीडीह बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया.
गांधीनगर. सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती सोमवार को मनायी गयी. जरीडीह बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. रांची से आये अविनाश सिंह व रागी जत्था ने गुरुवाणी गायन किया. इस क्रम में बताया गया कि सिख समाज के लिए प्रकाश पर्व का विशेष महत्व है. उन्होंने वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. उनके पिता गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे. इस अवसर पर गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, संडे बाजार, करगली, जवाहर नगर आदि गुरुद्वारा के संगतों ने हिस्सा लिया. लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, जरीडीह बाजार गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरभजन सिंह, सचिव लोचन सिंह, राजा सिंह, हरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, सतपाल सिंह, रिंकू सिंह, राज किरण, सागर सिंह, जिम्मी सिंह, राणा सिंह, सरदूल सिंह, पप्पू सिंह, रमेश भाटिया, राजीव भाटिया आदि उपस्थित थे.
स्कूलों में भी हुआ कार्यक्रम
फुसरो. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में कार्यक्रम की शुरुआत सचिव धीरज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने दीप प्रज्वलन व गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. शिक्षक मंतोष प्रसाद ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अधर्म के खिलाफ संघर्ष किया और मानव धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरुजी के दर्शन प्रेम और समर्पण की शिक्षा देते हैं. उन्होंने संत सिपाही के रूप में जीवन जीने का आदर्श प्रस्तुत किया. सचिव ने कहा कि उन्होंने मानव धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया. छात्राओं ने भी गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और कविता पाठ किया. मौके पर कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह , संजू ठाकुर, जय गोविंद प्रमाणिक, राहुल कुमार, नित्यानंद मिश्रा, प्रीति प्रेरणा, ऋषिकेश तिवारी, दीपक कुमार, वीणा कुमारी, राजेंद्र पांडेय, सीमा झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अदिति गुप्ता ने किया.
दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रामाकांत राणा, वरिष्ठ आचार्य शशिभूषण दुबे व राजेश कुमार दुबे ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने धर्म और मातृभूमि के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया था. आचार्य नारायण पांडेय व अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि वह धर्मनिष्ठ , कर्तव्यनिष्ठ और साहसी योद्धा थे. छात्र सोनू कुमार और छात्रा पीहू कुमारी ने भी अपनी बात कही. कार्यक्रम का संचालन दीपा पाठक ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है