सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में गुरु पूर्णिमा उत्सव
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में गुरु पूर्णिमा उत्सव
दुगदा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो में शनिवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. साथ ही विज्ञान सप्ताह का समापन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गांधी, सह सचिव प्रवीण पांडेय, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक संजय कुमार, अजय गोराई, नीलम कुमारी, वंदना झा, दीपांजली, अनमोल कुमार व पूनम वर्मा ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु ही अंधकार रूपी अज्ञान को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाते हैं. गुरु को सम्मान देना चाहिए. श्री गांधी व श्री पांडेय ने अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया. दसवीं की छात्राओं द्वारा गुरु पूजन किया गया. आयोजन में आचार्य संजय गिरि, हरिपद महतो, अजय गोराई,अरविंद कुमार, अश्विनी प्रमाणिक, मंटू हजारी, मोहन कुमार, डालेश्वर कुमार, दिलीप दास, शिवलाल, नीलम कुमारी, वंदना झा, दीपांजलि कुमारी, आरती कुमारी, किरण कुमारी, सुरभि कुमारी, रीता, अनु कुमारी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है