ओलावृष्टि व बारिश से ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित

चास : गुरुवार को हुई ओलावृष्टि व बारिश से चास ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए है. करीब दो घंटे से अधिक देर हुई ओला-बारिश से कई लोगों के घरों के एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गये. चास प्रखंड क्षेत्र के डुमरजोर, डोमाटांड़, पुपुनकी, सियालगाजरा, ब्राह्मणद्वारिका, मामरकुदर, कुम्हरी सहित चंदनकियारी क्षेत्र के कई गांवों के किसान प्रभावित […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2020 1:29 AM

चास : गुरुवार को हुई ओलावृष्टि व बारिश से चास ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए है. करीब दो घंटे से अधिक देर हुई ओला-बारिश से कई लोगों के घरों के एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गये. चास प्रखंड क्षेत्र के डुमरजोर, डोमाटांड़, पुपुनकी, सियालगाजरा, ब्राह्मणद्वारिका, मामरकुदर, कुम्हरी सहित चंदनकियारी क्षेत्र के कई गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं. सब्जियों के फसल बर्बाद हो गयी. पेड़ गिर गये. चास प्रखंड क्षेत्र के अधीन आने वाले नावाडीह गांव निवासी गोपाल रजवार के मिट्टी के घर के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. हालांकि इससे किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई.

सियालगाजरा के दिलीप महतो, मुकेश महतो, भागीरथ महतो, लालकिशोर महतो, राखाल गोप, किंकर गोप, तपन खवास, हितलाल खवास के कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है. एसबेस्टस को भारी क्षति पहुंची है. कालापत्थर के बच्चों ने बर्फ के टुकड़ों को इकत्रित कर खेल का आनंद लिया.

इस दौरान बिजली पूरी तरह से ठप रही. इस कारण डुमरजोर, गुरुद्वारा, नारायणपुर, सतनपुर फीडर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश के दौरान अन्य फीडरों में आपूर्ति बाधित रही, लेकिन बारिश के थमते ही आपूर्ति बहाल हो गयी. हालांकि इससे निगम क्षेत्र के नालियों की सफाई जरूर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version