Bokaro News : ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ अभियान के तहत एक बार फिर बीएसएल की ओर से दो फरवरी 2025 को बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत 21, 10 व पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जीतने वाले काे नगद पुरस्कार दिया जायेगा. 21 किमी मैराथन के प्रथम विजेता को 10,000 हजार, दूसरे विजेता को 7500 व तीसरे विजेता को 5000 रुपये दिया जायेगा. उम्मीद है कि इस बार के हाफ मैराथन में 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. आखिरी तारीख 20 जनवरी है. यह जानकारी शुक्रवार को बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, संचार प्रमुख मणिकांत धान, महाप्रंबधक(वित्त एवं लेखा) कृष्ण चंद, महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) अविनाश कुमार, वरीय प्रबंधक(जनसंपर्क) अभिनव शंकर सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी.
20 जनवरी तक www.bokaromarathon.com पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन :
बोकारो हॉफ मैराथन के तहत 21, 10 व पांच किलोमीटर की दौड़ 40 वर्ष तक के धावकों के लिए, 40 से 60 वर्ष के धावकों के लिए व सीनियर सिटीज़न श्रेणी में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जायेगा. इसके लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये हैं. इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ भी रखी गयी है, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें. मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों को www.bokaromarathon.com पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अंतिम तिथि 20 जनवरी है. शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से दो फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी. अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी. दौड़ पूरी करने वालों को उनके इ-मेल पर प्रमाण-पत्र भेज जायेंगे. मैराथन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है. चार वर्गों में हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें महिला और पुरुष वर्ग को विभाजित किया गया है.10 किलोमीटर व 5 किमी के प्रथम विजेता को मिलेगा 6000 हजार रुपया नगद :
हाफ मैराथन प्रतियोगिता 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 2 किलोमीटर के चार वर्गों में आयोजित की जायेगी और विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा. 21 किलोमीटर का मैराथन कुल 6 श्रेणी में होगा, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग को विभाजित किया गया है. इस वर्ग में 15 साल से लेकर 40 तक के पुरुषों-महिला प्रतियोगी भाग ले सकेंगे. वहीं सीनियर कैटेगरी के श्रेणी में 40 साल से लेकर 65 वर्ष के पुरुष-महिला में प्रतियोगिता भाग लेंगे. वहीं सीनियर सिटीजन के श्रेणी में 65 वर्ष के ऊपर पुरुष-महिला हिस्सा ले सकते हैं. 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर वर्ग का मैराथन दौड़ भी कुल छह श्रेणी में होगी. इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग से प्रतियोगिता होगी. 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता को 6000 हजार, दूसरे को 4000 व तीसरे को 2000 रुपया मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है