हम कोनो डरने वाला है? न कभी डरा है न डरेगा, जान से मारने की धमकी पर रांची में बोले जगरनाथ महतो

Jagarnath Mahato Life Threat: ये सब होते रहता है. ये मनचलों का काम है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. कुछ काम नहीं है, तो दो लाइन लिख दो- प्रधानमंत्री को धमकी देते हैं, मंत्री को धमकी देते हैं. इन सबसे जगरनाथ महतो घबराने वाला नहीं है.

By Mithilesh Jha | December 16, 2022 11:14 PM

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को लगातार जान से मारने की धमकी (Life Threat to Jagarnath Mahato) मिल रही है. एक बार फिर पत्र भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में पत्रकारों ने जब मंत्री से पूछा, तो उन्होंने कहा कि ये मनचलों का काम है. हम कोनो डरने वाला है. जगरनाथ महतो न कभी डरा है, न कभी डरेगा.

मनचलों के पास कोई काम नहीं है : जगरनाथ महतो

उन्होंने कहा कि ये सब होते रहता है. ये मनचलों का काम है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. कुछ काम नहीं है, तो दो लाइन लिख दो- प्रधानमंत्री को धमकी देते हैं, मंत्री को धमकी देते हैं. इन सबसे जगरनाथ महतो घबराने वाला नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आपको डराने के लिए किया गया है, तो श्री महतो ने कहा, ‘हम कोनो डरने वाला है. जगरनाथ महतो न कभी डरा है, न कभी डरेगा.’

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या के बाद भड़का आक्रोश, 5 घरों में लगा दी आग

शिक्षकों की कमी है, आप लोग स्कूल में जाकर एक घंटी पढ़ायें

श्री महतो शुक्रवार को रेडिसन ब्लू होटल में सेव द चिल्ड्रेन के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाकर रहेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में शिक्षकों की कमी है. इसलिए वह पुलिस पदाधिकारियों, पत्रकारों और सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सरकारी स्कूल में जाकर क्लास लें, ताकि शिक्षा व्यवस्था में थोड़ा सुधार हो.

जगरनाथ महतो बोले- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करके दिखायेंगे

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने स्तर से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन यह अचानक से नहीं होगा. इसमें सभी वर्गों के सहयोग की जरूरत है. जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, जिसके बाद झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आयेगा. मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि हम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करके दिखायेंगे.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची में मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

धमकी देने वाले के खिलाफ चंद्रपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज

उधर, मंत्री जगरनाथ महतो को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में बोकारो जिलाके चंद्रपुरा थाना में धारा 387/504/506/ भादवि के तहत केस दर्ज किया गया है. मंत्री के आप्त सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आवेदन दिया था. चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि भंडारीदह स्थित मंत्री श्री महतो के आवासीय कार्यालय में अज्ञात लोगों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो चिट्ठी भेज कर धमकी दी थी. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version