झारखंड: इस ऐप को अपने स्मार्ट फोन में कर लें डाउनलोड, जंगली हाथियों के आने की सूचना मिल जाएगी समय से पहले

बोकारो में जंगली हाथी से बचाव के लिए हमर ऐप लॉन्च किया गया है. वन पदाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को इस ऐप को डाउनलोड करने को कहा है.

By Sameer Oraon | August 9, 2024 2:15 PM

नागेश्वर, बोकारो: वन विभाग ने जंगली हाथियों से बचाव के लिए एक नयी तरकीब की खोज की है, जिससे जंगली हाथियों के गांव में पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों और वनकर्मियों को इसकी जानकारी मिल जाएगी. उक्त बातें हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्जवल ने कही. उन्होंने कहा कि झुमरा पहाड़ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का विचरण होता रहता है.

हमार हाथी ऐप लॉन्च

इस दौरान जंगली हाथियों का झुंड खेतों में लगे अनाज और आवास को क्षति पहुंचाते हैं. कई बार जान का भी जोखिम रहता है. इन सभी घटनाओं से बचने के लिए वन विभाग हमार हाथी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को वनकर्मी समेत सभी लोग अपने अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लें. इस एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर जंगली हाथियों के आगमन की सूचना 20 किलोमीटर दूर रहने पर मिल जाएगा. जैसे ही जंगली हाथी 5 किलोमीटर के रेडियस में पहुंचेंगे तो मोबाइल में घंटी बजने लगेगी जिससे सभी को पता चल जाएगा कि जंगली हाथियों का झुंड करीब पहुंच चुके हैं. इससे सभी लोग सतर्क हो जाएंगे.

बोकारो के इन क्षेत्रों में होता रहता है जंगली हाथियों का आगमन

ज्ञात हो बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले 7 पंचायत में झुमरा पहाड़, भितिया, चैयाटांड़, अमन जैसे कई पहाड़ हैं. इन क्षेत्रों में आए दिन जंगली हाथियों का आगमन होता रहता है. यह क्षेत्र हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के अधीन आता है. गोमिया वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम के दिशा निर्देश पर वनकर्मी गांव के अधिकतर लोगों को इस ऐप के बारे में जानकारी देकर डाउन करा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News : बोकारो में एसडीओ ने विद्यार्थियों को दिया मंत्र, लीडरशिप में मूल्यों व कर्तव्यों पर दें विशेष ध्यान

Next Article

Exit mobile version