18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में हैंडबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में हैंडबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू

चंद्रपुरा. क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत केंद्रीय विद्यालय, चंद्रपुरा में रविवार से दो दिवसीय हैंडबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसमें धनबाद, हजारीबाग, नामकुम, हजारीबाग, मेघातुबुरू व चंद्रपुरा की टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन बास्केटबॉल अंडर 17 के लीग मैच में धनबाद ने हजारीबाग को 19-18, नामकुम ने चंद्रपुरा को 9-8, हजारीबाग ने मेघातुबुरू को 28-10, धनबाद ने मेघातुबुरू को 36-31 व धनबाद ने चंद्रपुरा को 28-21 व हजारीबाग ने नामकुम को 14-10 से हराया. अंडर 14 बास्केटबॉल में चंद्रपुरा ने गढ़वा को 5-0 से हराया. हैंडबॉल अंडर 17 में केवी बोकारो वन की टीम ने हजारीबाग को 11-2 से हराया. चंद्रपुरा व बोकारो की टीम के बीच खेला गया दूसरा मैच टाई रहा. इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन सह सीटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी भव्या ठाकुर, सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट के कमांडर नकुल कुमार वर्मा व उनकी धर्मपत्नी आशा किरण, विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार, केवी गोमो के प्राचार्य वीएन पांडेय ने किया. अतिथियों ने झंडा फहराया, बैलून उड़ाये और मशाल जलाया. खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. श्री ठाकुर ने कहा कि खेल को खेल भावना की तरह खेलें. खेल की क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं. मौके पर गढ़वा से आये खेल शिक्षक अभय सिंह राठौर सहित कमलेश कुमार, महेश कुमार, रेणू कुमारी, किरण सोरेन, रागिनी कुमारी, मनीषा कुमारी, वीणा, वंदना, कमलेश कुमारी, सतीश कुमार प्रमोद कुमार, राखी सिंह, जीआर दास, राजेश श्रीवास्तव, सबिस्ता अफरीन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें