बीएसएल के इस्पात भवन में लगा हैंड्स फ्री सैनिटाइजेशन वाला उपकरण

बोकारो : बीएसएल इस्पात भवन परिसर में कर्मियों के लिए हैंड्स फ्री सैनिटाइजेशन की सुविधा वाला एक उपकरण लगाया गया है. यह हैंड्स फ्री साबुन व पानी डिस्पेंसर उपकरण है. इससे एक ओर से पानी और दूसरी ओर से साबुन फुट पेडल द्वारा बिना हाथ के इस्तेमाल किये निकलने की सुविधा है. इस उपकरण का […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 5:53 AM

बोकारो : बीएसएल इस्पात भवन परिसर में कर्मियों के लिए हैंड्स फ्री सैनिटाइजेशन की सुविधा वाला एक उपकरण लगाया गया है. यह हैंड्स फ्री साबुन व पानी डिस्पेंसर उपकरण है. इससे एक ओर से पानी और दूसरी ओर से साबुन फुट पेडल द्वारा बिना हाथ के इस्तेमाल किये निकलने की सुविधा है. इस उपकरण का निर्माण नगर प्रशासन की जलापूर्ति विभाग की टीम ने आंतरिक संसाधनों से उप महाप्रबंधक एके अविनाश के मार्गदर्शन में किया है.

मंगलवार को बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (एमएम) वीके पांडेय व अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा की उपस्थिति में इसे इस्पातकर्मियों के इस्तेमाल के लिए समर्पित किया गया. यह सुविधा जल्द ही बीजीएच सहित अन्य प्रमुख कार्यालय भवनों में भी लगाने की योजना है. बीएसएल प्रबंधन ने हाल ही में प्लांट परिसर में दो सैनिटाइजेशन चैंबर लगाया है, जिसका लाभ कर्मी उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version