14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिन्मय मिशन बोकारो में गूंजेगा हनुमान चालीसा

23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जयंती महोत्सव

बोकारो. बोकारो सहित देश भर में 23 अप्रैल को भगवान हनुमान की जयंती को लेकर आयोजन की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में 23 अप्रैल को शाम छह से आठ बजे के बीच बोकारो में श्री हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. आयोजन चिन्मय मिशन सेक्टर पांच डी के प्रांगण में होगा. स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती पवनपुत्र हनुमान लला की पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद स्वामिनी जी के मार्गदर्शन में उपस्थित श्रद्धालु 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. श्रीराम भक्त हनुमानजी के 108 नामों का उच्चारण भी किया जायेगा. कहा जाता है हनुमानजी की साधना-आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की भी आराधना. हनुमानजी की आराधना से, बल, बुद्धि, विद्या व विनम्रता बढ़ती है.

हर साल होता है हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

चिन्मय मिशन के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव हरिहर राउत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र के चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों ने अनुष्ठान में सपरिवार शाामिल होने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि सेक्टर पांच स्थित चिन्मय मिशन की ओर से हर साल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें बोकारो-चास के दर्जनों श्रद्धालु शामिल होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें