फुसरो. फुसरो क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. रेलवे गेट स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी अविनाश पांडेय द्वारा पूजा की गयी. हनुमान चालीसा, भजन और सुंदरकांड का पाठ भी हुआ. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष साव, हीरालाल दे, श्रीनिवास राम, भानुप्रताप, वश्विनाथ, राजेश, सोनू, लखन, प्रमोद, शुभम, विशाल, लालसा देवी आदि मौजूद थे.
कथारा और जरीडीह मोड़ में भी कार्यक्रम
बेरमो. कथारा चार नंबर कॉलोनी ग्राउंड स्थित हनुमान चबूतरे में अनुष्ठान का आयोजन किया गया. पूजा के बाद खीर व खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, सअनि कृष्णानंद पाठक, सअनि पीके भारद्वाज, कथारा सीसीएल सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, श्रमिक नेता सचिन कुमार, पप्पू लाला आदि आशीर्वाद लेने पहुंचे. आयोजन में सार्वजनिक हनुमान जयंती पूजा समिति के संरक्षक शिव शंकर नोनिया, चंदन रवानी, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, विक्रम कुमार, रवि चौहान, प्रीतम चौहान, पप्पू कुमार, अनुज कुमार, हरीश कुमार, सोनू मेहता, सुलेन्द्र चौहान, छोटू सोनी, विक्रम चौहान आदि का योगदान रहा.
गांधीनगर. चार नंबर जरीडीह मोड़ के समीप स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनायी गयी. पुजारी भानु दुबे ने पूजा करायी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. राहगीरों के बीच शरबत, चना व गुड़ का वितरण किया गया. मौके पर सीटू नेता मनोज पासवान, कालेश्वर राय, वरुण तांती, राजेश बाग, मनोज नाग, सूरज बाग, सूरज केवट, सुरेंद्र भोई, सरवन भोई, मुकेश सेनापति, छोटेलाल सेनापति, संतोष सेनापति, रणधीर कुमार, विजय रजवार, अशोक नाग, रोहन राय, सोहन राय, बापी बाग, सचदेवा नाग आदि थे. संडे बाजार जोड़ा मंदिर में भी पूजा के बाद शाम में महाआरती की गयी तथा भंडारा का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

