20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Street: बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत, अब हर रविवार को होगा दो घंटे का कार्यक्रम

Happy Street: बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत हो गई है. अब हर रविवार को दो घंटे सड़क पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े कोई भी एक्टिविटी कर सकेंगे.

Bokaro News: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर इस्पात नगरी बोकारो में रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ बनने का सपना साकार हुआ. बोकारो स्टील प्रबंधन के अभियान ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ के तहत महानगरों के तर्ज पर बोकारो में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की शुरुआत हुई. इसके शुरुआत होन से बोकारोवासी खुशी से झूम उठे. बीएसएल प्रबंधन के इस सार्थक पहल की बोकारोवासियों ने खुले दिल से सराहना की है.

हर रविवार को यातायात का आवागमन रहेगा बंद

बोकारो स्टील सिटी को देश का पहला ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है. इसी पृष्ठभूमि में बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जनभागीदारी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गांधी चौक से पत्थर कट्टा चौक तक एक तरफ इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया है, जिसमें हर रविवार के दिन सुबह 7:30 से 9:30 तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा.

जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग कर सकेंगे

हैप्पी स्ट्रीट पर यातायात का आवागमन बंद होने से बोकारोवासी इसका इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े कोई भी एक्टिविटी के लिये कर सकेंगे. इसकी शुरुआत रविवार को हुई, जिसके लिए गांधी चौक से बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक एक तरफ का सड़क यातायात के लिए सुबह दो घंटे बंद किया गया. हैप्पी स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में बोकारोवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

उद्घाटन समारोह में इनकी रही भागीदारी

हैप्पी स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो चंदन कुमार झा, बीएसएल के अधिशासी निदेशकों की टीम, सीईओ-बीपीएससीएल केके ठाकुर, अधिकारी-कर्मी, सैकड़ाें की संख्या में बोकारोवासी, विभिन्न स्कूलों की टीमें, रोटरी और लायंस क्लब, महिला समिति, अन्य संगठन, बच्चे, नौजवान च वृद्ध उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड का शेफील्ड कहा जाने वाला भेंडरा में बनेगा फैसिलिटी कॉमन सेंटर, विकास में लगी टीम
हैप्पी स्ट्रीट की थीम पर बना सेंड आर्ट

कार्निवाल जैसे माहौल के बीच सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो का हैप्पी स्ट्रीट की थीम पर बना हुआ सेंड आर्ट भी देखते बन रहा था. स्केटिंग, योगा, डांसिंग, पेंटिंग, संगीत, विभिन्न प्रकार के खेल, फिटनेस की एक्टिविटी पूरा हैप्पी स्ट्रीट का माहौल खुशनुमा बना रहा. सेल्फी प्वाइंट कर लोगों ने खूब फोटो खिंचाई. कुल मिलाकर इस आयोजन में नगर वासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा.

स्वास्थ्य और फिटनेस एक नई मुहिम शुरू

अब हर रविवार के दिन हैप्पी स्ट्रीट इसी प्रकार दो घंटे के लिए यातायात के लिए बंद रहेगा, ताकि लोग इसका आनंद लेते रहे और बोकारो में स्वास्थ्य और फिटनेस एक नई मुहिम शुरू हो सके. हैप्पी स्ट्रीट में महिला समिति बोकारो सहित बोकारो के विभिन्न प्राइवेट स्कूलाें, सामाजिक संगठनाें ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. उपस्थित लोगों का उत्साह व आनंद देखते ही बन रहा था. सभी खुश नजर आये.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें