सर्वश्रेष्ठ हासिल करने व शीर्ष पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत : डॉ हेमलता

डीपीएस चास में सांस्कृतिक सप्ताह समारोह का आगाज, धार्मिक उत्सवों की दिखी झलक

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:43 PM

बोकारो. डीपीएस चास में सांस्कृतिक सप्ताह समारोह ‘आविर्भाव’ का आगाज गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन व आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि बच्चों में असीम संभावनाएं होती हैं. उनमें दुनिया को बदलने की क्षमता होती है. सर्वश्रेष्ठ हासिल करने और शीर्ष पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. प्रभारी प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि बच्चे ही तो हमारी पहचान और ताकत हैं. उन्हें नये-नये तरीकों से सशक्त बनाने व प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रयत्नशील है. पहले दिन स्वर संगीत प्रतियोगिता हुई. देश के धार्मिक उत्सवों दीपावली, होली, छठ व दुर्गापूजा की संस्कृति को दर्शाने वाले विभिन्न प्रकार के गीतों सहित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक शृंखला को छात्रों ने देखा. प्राथमिक विंग व सीनियर विंग के सभी सदनों गंगा, जमुना, चेनाब व सतलज ने सांस्कृतिक असाधारणता व भव्यता से मंत्रमुग्ध कर दिया.

सीनियर में सतलज व जूनियर विंग में यमुना सदन को प्रथम स्थान

जूनियर विंग के गंगा सदन के बच्चों ने शिव स्तुति, यमुना सदन ने कृष्ण भक्ति भजन, चेनाब सदन ने सरस्वती वंदना व सतलज सदन ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जूनियर विंग में यमुना सदन को प्रथम, गंगा सदन को द्वितीय व चेनाब सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सीनियर विंग में गंगा सदन ने ‘दीपावली आई रे’, यमुना सदन ने छठ-व्रत आधारित गीतों की प्रस्तुति व चेनाब सदन ने होली गीत ‘होली खेले रघुवीरा’ व सतलज सदन ने ‘हे जग जननी भव’ गीत पर प्रस्तुति दी. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सतलज सदन को प्रथम, गंगा को द्वितीय व यमुना सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में संभावना संस्थान के संगीत विशेषज्ञ रंजू सिंह. जीपीएस चास के संगीत विभागाध्यक्ष रणजीत कुमार व बोकारो संगीत कला अकादमी के अमित कुमार उपस्थित थे.

विद्यार्थियों की निखरेगी प्रतिभा

विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन पर बधाई दी. हेड मिस्ट्रेस सुदेशना सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत से उनमें छिपी प्रतिभा को नयी पहचान दी जा रही है. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र सिंह ने दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेक कुमार के मार्गदर्शन में कक्षा नौवीं की निकिता मिश्रा व चिन्मय जैन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version