Bokaro News : हरदी-हरिडीह के युवक की खूंटी में मौत

Bokaro News : सड़क हादसे में हुआ था घायल, शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:29 AM

Bokaro News :जरीडीह प्रखंड के हरदी-हरिडीह (अराजू) निवासी करमा महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो की खूंटी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. घटना शनिवार की देर शाम की है. रविवार की देर शाम को उसका शव गांव पहुंचा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. प्राइवेट कंपनी में करता था मजदूरी : जानकारी के अनुसार दीपक महतो खूंटी के हातूदामी स्थित विजय कुमार साहू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मजदूरी का काम करता था. शनिवार को काम करके वापस अपने कमरे में आने के बाद अपने कुछ साथियों के साथ मार्केटिंग के लिए बाजार तरफ निकला था. उसी दौरान शाम करीब छह बजे एक ऑटो से दुर्घटनाग्रस्त होकर वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे देवकाना हास्पिटल, रांची तुपूदाना में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना में उसके तीन अन्य साथी भी जख्मी हुए हैं. तीनों खतरे से बाहर हैं. इधर, मृतक के इलाज का सारा खर्च कंपनी ने उठाया है. उसके पार्थिव शरीर को भी कंपनी के द्वारा ही घर तक पहुंचाया गया. स्थानीय जेएलकेएम नेता राहुल कुमार महतो, बादल चंद्र मुर्मू व अशोक कुमार सिंह ने मुआवजा के लिए कंपनी के इंचार्ज से बात की. उसके बाद दाह संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रुपये एवं मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version