BOKARO NEWS : ब्रेक फेल होने से हॉलपैक दुर्घटनाग्रस्त, ऑपरेटर की मौत

BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी डंपिंग के पास सोमवार की रात को एक हॉलपैक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ऑपरेटर गणेश महतो की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:53 PM
an image

फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी डंपिंग के पास सोमवार की रात लगभग नौ बजे दुर्घटना में हॉलपैक ऑपरेटर न्यू अमलो चपरी निवासी गणेश महतो (58 वर्षीय) की मौत हो गयी. खाली हॉलपैक लेकर वह वापस आ रहे थे. इसी क्रम में हॉलपैक का ब्रेक फेल हो गया और स्टेयरिंग का रड टूट गया. इसके कारण हॉलपैक डंपिंग में टकरा गया. ऑपरेटर गणेश महतो के सिर में चोट लगी. उन्हें तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी ले जाया गया. चिकित्सक ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल रांची रेफर कर दिया. एम्बुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव वापस सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी लाया गया और मर्चरी में रखवा दिया गया. मंगलवार की सुबह ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कार्यालय में मृतक के छोटे पुत्र दिलीप कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी, बड़ा पुत्र रंजीत महतो, पुत्री रजनी कुमारी, जीएम (पी) प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम के पीओ शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, कार्मिक पदाधिकारी सुरेश सिंह, तौकीर आलम, इंजीनियर अखिल उज्ज्वल, सीसीएल सीकेएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, एरिया सचिव विनय कुमार सिंह, बीएमएस एरिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य हीरालाल रविदास, सीएमयू ढोरी एरिया सचिव आर उनेश, एरिया अध्यक्ष राजू बुकिया, आरकेएमयू के ढोरी एरिया सचिन शिवनंदन चौहान, हरेंद्र सिंह, मो कलीम, जमसं के क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय, जेसीकेयू के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो, झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष मनीलाल पाल, जेएलकेएम के निर्मल महतो, प्रदीप सिंह, पिंटू गिरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version