अपने लक्ष्य के प्रति रखें दीवानगी, कामयाबी जरूर कदम चूमेगी : डीआइजी
डीपीएस बोकारो में 11वीं के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) के नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाएं गुरुवार को शुरू हुईं. पहले दिन उन्मुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अतिथि वक्ता कोयला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) सुरेंद्र कुमार झा थे. श्री झा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा के जब हमारे भीतर अपने लक्ष्य के प्रति एक जुनून और दीवानापन होगा, तो निश्चय ही कामयाबी हमारे कदम चूमेगी. योजनाबद्ध तरीके से अपने ध्येय को पाने का अनवरत प्रयास करते रहें. विद्यालय के कालिदास कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में दो अलग-अलग सत्रों में विद्यार्थियों को पढ़ाई व जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातें बतायी गयी. श्री झा ने विद्यार्थियों के बीच जाकर उनके कई प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत कीं और उनका मार्गदर्शन किया.
माता-पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर
अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर आइपीएस अफसर बनने वाले श्री झा ने अपने जीवन के अनुभव साझा किये. कहा कि जब वह छठी कक्षा में थे, उसी समय गंगाजल फिल्म देखकर वह काफी प्रभावित हुए थे. इस फिल्म ने उनका पूरा जीवन बदल दिया. बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह एक इंजीनियर बनें, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनमें एक बड़ा पुलिस अधिकारी बनने, वर्दी पहनने व यूपीएससी के भवन तक पहुंचने की जो दीवानगी जगी, उसी ने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह एकलव्य के रूप में अप्रत्यक्ष रूप से डीपीएस बोकारो से प्रेरित रहे हैं. यहां की शैक्षणिक गरिमा जगजाहिर है और इस स्कूल से निकले विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं.
खुद पर रखें भरोसा : प्राचार्य
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि कक्षा 11 उच्च शिक्षा और भविष्य के कॅरियर की दिशा में पहला कदम है. यह अपनी बुद्धिमत्ता, कौशल और क्षमता को विस्तारित करने का अवसर है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने व अपना रास्ता स्वयं तय करने की प्रेरणा दी. कहा कि यह समय उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे सोशल मीडिया में पड़कर नष्ट न करें. मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है