28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के नवनिर्माण का लिया है संकल्प : डॉ लंबोदर

गोमिया में बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस

प्रतिनिधि, गोमिया.

प्रखंड के गोमिया स्थित भामा शाह धर्मशाला में शनिवार को आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड के नव निर्माण के लिए पूरे संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे और लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं एवं हक दिलाया जायेगा. आजसू पार्टी राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं एक विधायक के रूप में ही नहीं, बल्कि एक परिवार के रूप में पूरे विधानसभा क्षेत्र में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य किया हूं और लोगों के हर सुख-दुख में भी हमेशा साथ खड़ा रहा हूं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य किया हूं और आगे भी कार्य जारी है. कार्यक्रम में आजसू नेत्री सह विधायक की पत्नी कौशल्या देवी, पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश जिप सदस्य अमरजीत महाराज, प्रमुख प्रमिला चौड़े, महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्षा मालती देवी, प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार महतो, प्रखंड सचिव मो मिन्हाज, मुमताज अंसारी, शशिशेखर, मुखिया ओकेरश्वर महतो, चंद्रशेखर नायक व दिनेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित :

कार्यक्रम में आंदोलनकारी लालदेव महतो, मोहन महतो, धीरेंद्र महतो व विजयमल महतो को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद विधायक ने सीएचसी गोमिया एवं डिग्री कॉलेज गोमिया के परिसर में पौधरोपण भी किया. मंच संचालन पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा एवं राजकुमार यादव ने किया. मौके पर इंद्रनाथ महतो, राजू महतो, संतोष साव, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार एवं संदीप स्वर्णकार, नवल किशोर सिंह, महानंद महतो, डालचंद महतो, राजेश कुमार साव, संटू सिंह, दामोदर महतो, कामेश्वर महतो, ओमप्रकाश सहगल, सर्वानंद श्रीवास्तव, बसंती देवी, पूरण महतो, राजन स्वर्णकार, रवींद्र प्रसाद, दीपक कुमार, अमित साव, बंटी पासवान, रोहित पटेल, सुनील यादव, योगेंद्र केवट, रंजीत साव, किशोर वर्मन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें