– रोटरी बोकारो ने श्री श्री रामकृष्ण आश्रम,मामरकुदुर में लगाया दंत चिकित्सा शिविर
दांतों व मसूड़ों की उचित देखभाल नहीं की गई तो गंभीर बीमारी : क्लब के महासचिव महेश गुप्ता ने कहा : स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ दांतों का होना आवश्यक है. क्योंकि अच्छे पाचन के लिए भोजन को भली-भांति चबा के खाना होगा. संयोजक डॉ जॉन लियू ने कहा : अगर दांतों व मसूड़ों की उचित देखभाल नहीं की गई तो पायरिया व अन्य कई रोगों से जूझना पड़ सकता है. गंभीर रोगियों को डॉ जॉन लिऊ ने सेक्टर 4 स्थित क्लिनिक बुलाया.
छात्रों के लिए तीन महीने का दिया राशन : आश्रम में रह रहे 30 छात्रों के लिए क्लब की ओर से तीन महीने का राशन चावल, दाल, तेल आदि दिया गया. मिशन के प्रभारी 89 वर्षीय शशांकानंद जी ने रोटेरियन व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. आश्रम के सचिव विनोद चौधरी ने डॉक्टरों व रामकृष्ण मिशन के महाराज को धन्यवाद दिया. मौके पर खोनेन लिऊ, अशोक तनेजा, अशोक जैन, उर्मिल जैन, अशोक केडिया, प्रदीप रे, चंद्रिमा रे, नीलम उपस्थित थे.