गोमिया. आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत कसवागढ़ निवासी अल्बर्ट पूर्ति (30 वर्ष) ने बुधवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार अल्बर्ट की पत्नी लोकसभा चुनाव के समय घर से मायके धनबाद के लिए निकली थी, जो रास्ते से ही लापता हो गयी थी. खोजबीन की गयी तो पता चला था कि वह गोमिया से धनबाद के लिए बस से निकली, मगर विष्णुगढ़ में उतर गयी. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. अल्बर्ट पुणे में काम करता था. वह घर लौटा तो वह तनाव में रहने लगा. मंगलवार की रात को वह ठीक से सोया नहीं. उसे नींद नहीं आ रही थी. उसके साथ परिवार के लोग भी जगे रहे. लेकिन सुबह करीब तीन बजे परिवार के सदस्य सो गये तब वह घर से बाहर निकला और नदी जाने वाले रास्ते में एक पेड़ में रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह जब गांव के लोग नदी की ओर गये तो उसे फंदे पर लटका हुआ देखा. परिवार को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी के अनुसार अल्बर्ट का विवाह छह वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी कोई संतान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है