फुसरो. धनबाद से चोरी कर तीन मवेशियों को कार (डब्ल्यूबी 06 एच-9454) से रांची ले जाया जा रहा था. बेरमो थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह फुसरो सब्जी मंडी के समीप इसे जब्त किया. कार चला रहे आमिर रज्जा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रपुरा की ओर से आ रही कार को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया. चालक तेजी से गाड़ी लेकर भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो कार को फुसरो ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा कर भागने लगा. उसे घेर कर पकड़ा गया. उसने बताया कि वह रांची स्थित लोअर बाजार क्षेत्र की आजाद बस्ती का रहने वाला है. कार उसकी है और वह धनबाद से लावारिस मवेशियों को चोरी कर रांची ले जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है