Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा पंचायतों में शिक्षा के विकास के लिए गुरुवार को मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन अंचलाधिकारी आफताब आलम ने किया. सम्मेलन में बताया गया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं नयी शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य 3-18 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षण व्यवस्था से जोड़ते हुए स्कूली शिक्षापूर्ण करना है. इसके तहत अपने क्षेत्राधीन 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का ग्राम शिक्षा रजिस्टर तैयार करना एवं प्रति वर्ष अद्यतन करना है. प्राथमिक शिक्षा बीच में छोड़ने वाले बच्चों को चिह्नित कर उनका नामांकन पुनः विद्यालय में कराना है. बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का वितरण एवं मध्याह्न भोजन वितरण का पर्यवेक्षण करना है. प्रारंभिक शिक्षा के लिए स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्राम सभा का आयोजन करना है. इसी प्रकार विद्यालय भवनों का रखरखाव एवं मरम्मत, स्कूल में सुरक्षित पेयजल, जलापूर्ति,हाथ धोने की सफाई सहित इंटरनेट कनेक्शन का कार्य देखना है. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आरके मिश्रा बीपीओ स्वपन कुमार दास, सीआरपी मृत्युंजय श्रीवास्तव, मुखिया शांति देवी, अंशु कुमारी, रामबृक्ष मुर्मू, रीना सिंह सहित आशा कुमारी, गौरीशंकर प्रजापति, हेमलाल महतो, सुखदेव यादव, सुमंत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है