Bokaro News : 11 निजी क्लिनिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने किया एमओयू

Bokaro News : गर्भवती महिलाएं अब निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में भी निःशुल्क करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:14 AM

Bokaro News : डीसी विजया जाधव के निर्देश पर झारखंड सरकार की सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 11 निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू किया है. अब सदर अस्पताल के अलावा निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड निःशुल्क करा सकती हैं. भुगतान सीधे सदर अस्पताल बोकारो द्वारा निजी क्लिनिकों को किया जायेगा.

आनाकानी करने पर होगी कार्रवाई :

डीसी ने निजी क्लिनिकों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने में किसी तरह की आनाकानी करने व गर्भवती महिलाओं को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने क्लिनिक संचालकों को बेवजह गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कही है. सदर अस्पताल बोकारो के साथ जिन निजी क्लिनिक व अस्पतालों के साथ निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए एमओयू किया गया. इसमें लाइफ लाइन अस्पताल चास, कल्याण डाग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पेटरवार, एनएम मेमोरियल अस्पताल होसिर गोमिया, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर सिटी सेंटर सेक्टर चार बोकारो, न्यूरो स्कैन डायग्नोस्टिक फुसरो, डिजिटल डाग्नोस्टिक सेंटर सिटी सेंटर सेक्टर चार बोकारो, निरोग हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर चार बोकारो, भारत अल्ट्रासाउंड नावाडीह, मां शारदे एडवांस अल्ट्रासाउंड सेंटर गोमिया, मां मनसा अस्पताल जैनामोड़, चेस्ट हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड केंद्र शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version