30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ शिशु ही भविष्य का श्रेष्ठ नागरिक : डिंपल कौर

रोटरी क्लब चास की ओर से मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर चंदनकियारी के करमाटांड़ स्थित चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मातृ व शिशु रूग्णता और बाल कुपोषण आदि कई गंभीर समस्या हैं, जिनके लिए ग्रामीण आबादी को जागरूक करना बेहद आवश्यक है. कार्यक्रम की संयोजक डिंपल कौर ने कहा कि कार्यक्रम में अच्छे पोषण के महत्व को समझाया गया. कहा कि स्वस्थ शिशु ही भविष्य का श्रेष्ठ नागरिक बनता है. बोकारो की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा वर्मा ने गर्भवती महिलाओं व प्रसव के बाद होने वाली समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत रूप से समझाया. डॉ अनुपमा ने गर्भवती को मातृत्व को सुरक्षित बनाने में पौष्टिक आहार, आयरन व विटामिन सहित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए नवजात शिशु के लिए स्तनपान के महत्व को भी विस्तार रूप से समझाया.

100 महिलाओं को प्रोटीन पाउडर, आयरन टेबलेट व डी वार्मिंग टैबलेट

रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी माता व शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अभियान बनाकर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करती रहेगी. मुकेश ने बताया कि 100 महिलाओं के बीच प्रोटीन पाउडर, आयरन टेबलेट व डी वार्मिंग टैबलेट का वितरण किया गया. संचालिका लिंडसे बार्न ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण बहुत बड़ी समस्या है. कार्यक्रम का संचालन संजय बैद ने किया.

पूर्व अध्यक्ष अमन मल्लिक ने भी अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन डॉ परिंदा सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा बैद, रितु अग्रवाल,ललिता चोपड़ा, माधुरी सिंह, सूमी सलूजा, डॉ पुष्पा, डॉ कोमल, शैल रस्तोगी, पूर्वी केजरीवाल, मनप्रीत कौर, ज्योति अग्रवाल, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, अमन मल्लिक, प्रेम शंकर सिंह, संजय रस्तोगी, मंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा. रोटरी क्लब-चास की ओर से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें