बोकारो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयराम महतो व उनके एक समर्थक दीपक रवानी की जमानत पर पीडीजे के न्यायालय में बुधवार को सुनवाई होगी. मंगलवार को दोनों की जमानत याचिका दायर की गयी है. ज्ञात हो कि जयराम महतो व दिलीप रवानी पर एक मई को नामांकन के बाद सभा के दौरान पुलिस हिरासत से भागने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है. ज्ञात हो कि रांची के एक पुराने मामले में रांची पुलिस द्वारा एक मई को बोकारो डीसी के पास नामांकन करने आये जयराम महतो को हिरासत में ले लिया गया था. इस दौरान उन्होंने सभा करने की अनुमति मांगी और तय किया कि सभा के बाद वह सरेंडर कर देंगे, पर सभा के बाद वह फरार हो गए थे. इसी मामले में उन पर दूसरा मामला दर्ज किया गया है.
पीडीएस दुकानदारों को वोट के लिए दिलायी गयी शपथ
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कार्यक्रम के तहत प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया 34 और बेरमो 35 ने बैठक की. पीडीएस दुकानदार, आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका सहित अन्य कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को देश का पर्व में बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग ले ओर दूसरे को भी मतदान के लिए प्रेरित करे. कहा कि मतदान करना अपलोगों का मौलिक अधिकार है, इसमें कही भी चूक नहीं होनी चाहिए. दुकानदारों को शपथ दिलाते हुए कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है