आंधी-बारिश से सब्जी की खेती काे भारी नुकसान
आंधी-बारिश से सब्जी की खेती काे भारी नुकसान
नावाडीह. शनिवार की रात हुए आंधी-बारिश से नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में सब्जियों की खेती का भारी क्षति हुई है. किसानों के की कद्दू, खीरा, टमाटर, करेला, तरबूज आदि की फसल नष्ट हो जाने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर सोमवार को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुरेश रजक, कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने खेतों का निरीक्षण किया तथा किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने का भरोसा दिया. अहारडीह के किसान अशोक महतो, तेजलाल महतो, कुंजबिहारी महतो, मनोज महतो, कमल महतो, डालेश्वर महतो, तालेश्वर महतो, तिलक महतो, महेंद्र प्रसाद महतो, चेतलाल महतो, अजय महतो, छत्रधारी महतो आदि ने बताया कि महिला समूह से लोन लेकर लगभग दो एकड़ जमीन में सब्जियों की खेती की थी. स्थानीय हाट बाजार में हर दिन एक हजार की सब्जियां बेच रहे थे. आंधी और बारिश ने बहुत नुकसान कर दिया. अब लोन की राशि कैसे वापस करेंगे, इसकी चिंता सता रही है. यदि सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति नहीं दिया गया तो पलायन करना होगा.