झमाझम बारिश ने बदला मौसम, मिली राहत
एक घंटा तक लगातार हुई बारिश, पारा तीन डिग्री तक गिरा, तेज हवा से शहर में दर्जनों जगह गिरे पेड़
बोकारो. शनिवार की शुरुआत उमस भरी गरमी से हुई. दोपहर तक लोगों का मन-मिजाज पसीना-पसीना हो रहा था. लेकिन, ढलते दिन के साथ मौसम ने भी करवट बदला. चार बजते-बजते आसमान में बादल छाने लगे. फिर अचानक से लगभग 22-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की हवा चलने लगी. हवा के शांत होने के पहले की बादलों से पानी की बूंद टपकने लगी. झमाझम बारिश हुई. लगभग एक घंटे तक बारिश का दौर चला. तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अचानक बदले मौसम के कारण दिन में ही रात का नजारा देखने को मिला. स्थिति ऐसी कि शहर में कोप अंधेरा छा गया. तेज हवा व कोप अंधेरा के बीच लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. चार पहिया वाहन चालक को दिन में हेड लाइट जलानी पड़ी. वहीं दो पहिया वाहन चालक को बीच में ही यात्रा रोकनी पड़ी. जो जहां था, वहीं बदले मौसम से बचाव की कोशिश करते दिखा. तेज हवा के कारण शहर में दर्जनों जगह पेड़ गिर गये. शहर के विभिन्न सेक्टर से पेड़ गिरने की सूचना मिली. वहीं शहर के बाहर चास समेत विभिन्न प्रखंड से पेड़ गिरने की सूचना आयी. इस कारण कई जगह आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुई. झमाझम बारिश, तेज हवा, बिजली की गर्जना व जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण बिजली सेवा प्रभावित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है