झारखंड के बोकारो में कोनार डैम से पानी छोड़ने से इंटक वेल धंसा, विधायक ने किया जांच का आग्रह

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के ‌बोकारो जिले में कोनार डैम से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से इंटक वेल पानी में धंस गया. बीडीओ ने जहां लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वहीं विधायक ने विभागीय सचिव से जांच का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 5:28 PM

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के ‌बोकारो जिले में कोनार डैम से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से इंटक वेल पानी में धंस गया. बीडीओ ने जहां लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वहीं विधायक ने विभागीय सचिव से जांच का आग्रह किया है.

बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत चतरोचटी पंचायत‌ के चतरोचटी डैम के तट पर निर्मित लगभग 18 करोड़ ‌रुपये की लागत से बने पेयजलापूर्ति से संबंधित इंटक वेल कोनार डैम क्षेत्र में पानी भरने व गेट‌ से अचानक 15 हजार क्यूसेक पानी खोलने से पलट गया. इससे तीन पंचायतों के दस गांवों में पेयजलापूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

Also Read: सरायकेला में बेहोश मिले जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारी की टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत, डॉक्टरों ने बतायी ये वजह

सूत्रों से प्राप्त‌ जानकारी अनुसार चतरोचटी थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. इससे डैम में काफी पानी भर आया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डैम का फाटक अचानक खोल दिया गया, जिससे पानी का बहाव काफी तेज‌ हो गया. इससे इंटक वेल धंस गया. विभागीय‌ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटक वेल का फाउंडेशन 25 फीट है. ट्रीटमेंट प्लांट‌ की क्षमता 3-50 एमएलडी है.

इससे तीन पंचायत‌ के दस गांवों में पेयजलापूर्ति किया जाना था, सभी गांवों को निरंतर पानी मिले, इसके लिए पानी मिलने वाले साइट पर इंटक वेल का निर्माण किया गया था. कोनार डैम में पानी बीते रात्रि से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से कोनार नदी में पानी का बहाव उफान पर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीडीओ गोमिया कपिल कुमार ने कोनार नदी के किनार रहने वाले आम लोगों को सतर्क रहने व इलाका खाली करने की अपील की है.

Also Read: झारखंड में मूसलाधार बारिश से गिरा खपरैल घर, दो भाइयों की मौत, घायल मां-पिता का चल रहा इलाज, मां की हालत नाजुक

दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बोकारो थर्मल में कोनार नदी पर बने बैराज का चार गेट टूटकर पानी की तेज धार में बह गया. कोनार नदी छठ घाट पर बना लोहा पुल और बोकारो थर्मल से लहरियाटांड़ को बिजली सप्लाई के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर पूरी तरह पानी में डूबा. बैराज का चार गेट टूटने से पावर प्लांट से बिजली उत्पादन और कॉलोनी में पेयजलापूर्ति में परेशानी होगी.

Also Read: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जांच में आयी तेजी, रणधीर वर्मा चौक पहुंचे SIT के अधिकारी

गोमिया के विधायक‌ डॉ लम्बोदर महतो ने चतरोचटी में इंटक वेल पानी में पलटने की घटना पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विभागीय‌ सचिव को संज्ञान में देकर विभागीय‌‌ जांच कर‌ने की बात कही है तथा जल्द हो इंटक वेल निर्माण करने की बात‌ कही, ताकि जल्द से जल्द‌ पेयजलापूर्ति बहाल हो सके.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version