20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है : चंद्रप्रकाश

नावाडीह प्रखंड के खरपीटो में रविवार को आजसू पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर युवा नेता नागेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में कई युवा झामुमो व कांग्रेस को छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हुए.

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के खरपीटो में रविवार को आजसू पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर युवा नेता नागेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में कई युवा झामुमो व कांग्रेस को छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हुए. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व वरिष्ठ नेता दुर्योधन महतो ने पार्टी का पट्टा व माला पहना कर इनका स्वागत किया. मौके पर सांसद ने कहा कि राज्य के युवाओं में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इस सरकार ने युवाओं को ठगा है. पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आयी यह सरकार 50 हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं दे सकी. जिन कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया, उसमें झारखंड से बाहर के ज्यादा हैं. हेमंत सोरेन ने शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था. लेकिन किसी को नहीं मिला. चुनावी वर्ष में मंईयां सम्मान योजना लागू कर महिलाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है. जनता को जगाना होगा. सरकार ने एक-एक हजार रुपया देकर जाल बिछा दिया है, यदि इसमें फंसे तो पांच साल पछताना पड़ेगा. राज्य के युवा आने वाले चुनाव में हेमंत सोरेन रकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं. दुर्योधन महतो ने कहा कि डुमरी व नावाडीह की जनता एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. यही वजह है कि गांव-गांव के युवा आजसू से जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में डुमरी में आजसू का झंडा लहरायेगा. आजसू पार्टी में शामिल होने वालों में बाबू जान अंसारी, बबलू अंसारी, सद्दाम अंसारी, लोचन पंडित, सूरज पंडित, फिरोज अंसारी, बूटल अंसारी, फिरंगी अंसारी, महेश महतो, रामू महतो, पिंटू कुमार प्रजापति, लाल मोहम्मद, गुल्लू साहब, अमरूल अंसारी, पप्पू पंडित, रामेश्वर महतो, खुर्शीद अंसारी, शमशुल अंसारी आदि हैं. मौके पर केंद्रीय सचिव सह जिप सदस्य कुमारी खुशबू व प्रदीप मंडल, पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, युवा नेता सोनू कुमार चौधरी, भागीरथ महतो, बाबू महतो, दीपक महतो, विक्की शर्मा, वीरेंद्र कुमार, प्रभु महतो, कमरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें