14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने स्थानीय हितों को दरकिनार किया : सुदेश महतो

चंदनकियारी में आजसू पार्टी के चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन

चंदनकियारी में आजसू पार्टी के चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आये हेमंत सोरेन ने स्थानीय हितों को दरकिनार किया है. अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. श्री महतो पार्टी की ओर से रविवार को चंदनकियारी में आयोजित चूल्हा प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं. इसीलिए आजकल वह खुद को बेचारा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

पांच साल में नहीं बन सकी स्थानीय, नियोजन व विस्थापन नीति :

श्री महतो ने कहा कि पांच साल में गठबंधन की सरकार स्थानीय, नियोजन व विस्थापन नीति नहीं बना पायी. राजनीति सेवा का माध्यम है, जो परिवार, समाज के कष्ट को समझेगा, वही हमारा अधिकार दिला सकता है. आज जरूरत है हर परिवार के भीतर नेतृत्व तैयार करने की. ।6 हजार चूल्हा प्रमुख अब जिंदाबाद की राजनीति छोड़, जवाबदेही की राजनीति करेंगे. अब चूल्हा प्रमुख राजनेताओं की जवाबदेही तय कराने का काम करेंगे. चंदनकियारी समेत पूरे राज्य में जमीन के सर्वे सेटलमेंट के मामले में हमें फंसाया और उलझाया, जिससे हमारा अस्तित्व संकट में है. इस समस्या से आज भाई-भाई में लड़ाई हो रही है. इस जटिल समस्या का समाधान जरूरी है. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में उमाकांत रजक के नेतृत्व में जो विकास की रेखा खींची गई थी, उसे अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है. आजसू तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती. हम घर बनाने वाले हैं, तोड़ने वाले नहीं. चंदनकियारी का भविष्य आपके हाथ में है, आने वाले समय में जनता सुख-दुःख में खड़े रहने वाले को ही नेतृत्व करने का अवसर दे. इसके पूर्व आजसू सुप्रीमो ने उपस्थित सभी चूल्हा प्रमुखों को शपथ दिलायी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महतो व संचालन तपन सिंह चौधरी ने किया.

पिछले दस साल में चंदनकियारी में बढ़ा है भ्रष्टाचार : उमाकांत –

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी को खून-पसीने से सींचा. सामाजिक सौहार्द का निर्माण किया था. चंदनकियारी में विकास की गाथा लिखी. चंदनकियारी को नया चंदनकियारी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. यहां सड़कों का जाल बिछाया. पुल बनाया, लेकिन दस सालों में इन पुलों का संपर्क पथ नहीं बना पाया. आज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिना घूस दिये कोई काम नहीं होता है. आने वाले चुनाव में आजसू के कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी के मान-सम्मान को लौटने के लिए कमर कस चुके हैं. मौके पर सुभाष शेखर, मिथलेश महतो, परशुराम महतो, राजेश भगत, बाटुल राय, अश्विनी महतो, विषय महतो, राजकुमार सिंह, हनीफ अंसारी, स्वपन महतो, नेमचंद महतो, हासिम अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें