चास. भारतीय जनता पार्टी के 18 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से निलंबित किए जाने के बाद पूरे प्रदेश के भाजपा में आक्रोश है. गुरुवार को भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में धर्मशाला चौक चास में मुख्यमंत्री हेमंत चौहान का पुतला दहन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि झारखंड सरकार की दमनकारी और हिटलरशाही नीति के खिलाफ भाजपा पूरे प्रदेश में हेमंत सरकार का पुतला दहन कर रही है कहा 2019 में हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता से जो वादा किया उसे आज तक पूरा भी नहीं किया और नए वादों के साथ 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ये झारखंड के जनता के साथ धोखा है. हेमंत सोरेन ने 2019 में पांच लाख नौकरी, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित कई घोषणाएं की थी जिसे आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया. झारखंड विधानसभा के अंदर में एनडीए के सभी विधायकों ने हेमंत सरकार का जब विरोध किया तो उन्हें निलंबित किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, डॉ परिंदा सिंह, गिरजा देवी, डॉ प्रकाश सिंह, प्रकाश सिंह, आरती राणा, अनिल स्वर्णकार, गोउर रजवार, धीरज झा, इंद्र झा, महेंद्र राय, कन्हैया पांडेय, अनिल सिंह, राकेश मधु, माथुर मंडल, मनोज सिंह, राजेश चौबे, धर्मेंद्र माहथा, हरीश सिंह, पन्नालाल कांदू, टिंकू तापड़िया, राजीव चौबे, विनोद महतो, मनोज पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है