Bokaro News : हेमंत सरकार ने दोनों हाथों से झारखंड को लुटा : नड्डा

Bokaro News : कसमार के मंजूरा में गोमिया से एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में चुनावी सभा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:49 AM
an image

Bokaro News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रविवार को बोकारो के कसमार स्थित मंजूरा के सपाहीटांड़ मैदान में गोमिया विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. कसमार के चर्चित धार्मिक स्थल सुरजूडीह के काली मंदिर व बगियारी के मंगलचंडी मंदिर की चर्चा करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने डॉ लंबोदर को भारी मतों से विजयी बनाने तथा इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंक राज्य में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. श्री नड्डा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा : यह लुटेरों की सरकार है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली इस सरकार ने इन तीनों को लूटने व बेचने का काम किया है. पांच साल में गरीब और गरीब हो गये. रोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया. दोनों हाथों से झारखंड को लूटा गया है. फुट डालो और राज करो की नीति को आगे बढ़ाया है. तुष्टीकरण के सहारे झारखंड को बांटने का काम किया.

बेल पर हैं हेमंत, फिर जायेंगे जेल :

श्री नड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे नेता या तो जेल पर हैं या बेल पर हैं. हेमंत भी बेल पर हैं. हेमंत ने पांच हजार करोड़ का खाद्यान्न घोटाला किया है. जमीन घोटाले पर बेल पर हैं. उन्हें फिर जेल जाना होगा. आलमगीर आलम की चर्चा करते हुए श्री नड्डा कि कहा कि इनके पीए के घर से 14 करोड़ रुपये निकल रहे हैं. सोचिए, हेमंत के मंत्रियों ने कितना लूटा है. केवल हेमंत नहीं, इनका पूरा कुनबा भ्रष्टाचारी है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रश्रय दे रही सरकार :

श्री नड्डा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया. कहा कि अभी-अभी इंटेलिजेंस रिपोर्ट आयी है, उसमें कहा गया है कि बांग्लादेशी झारखंड में घुसपैठ करते हैं और वे यहां के मदरसों में ठहरते हैं. उसके बाद यहां उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनता है और गैस कनेक्शन दिया जाता है. और फिर उनको जमीन दिलाने का काम हेमंत सोरेन की सरकार करती है. इसलिए इस सरकार को रहने का कोई हक नहीं है. श्री नड्डा ने कहा कि हेमंत सरकार ने गोमिया विधानसभा के साथ भी सौतेला व्यवहार किया है. जनता के साथ छल व धोखा किया है.

कांग्रेस को बताया ओबीसी विरोधी :

जेपी नड्डा ने 37 मिनट के अपने भाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी. कहा कि आजकल राहुल गांधी ओबीसी-ओबीसी की चर्चा करते फिर रहे हैं. संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें ओबीसी की बड़ी चिंता है. मैं पूछना चाहता हूं कि जब मंडल कमिशन की रिपोर्ट आयी थी, तब उनकी दादी उस वक्त क्यों बैठी रही? क्यों उस पर एक्शन नहीं लिया. लेकिन जब हमारी सरकार का समर्थन मिला, तब मंडल कमिशन लागू हुआ और ओबीसी को आरक्षण का दर्जा मिला. श्री नड्डा ने कहा कि राजीव गांधी की सरकार और सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कितने ओबीसी मंत्री थे? कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितने ओबीसी हैं? यह राहुल को बताना चाहिए. जबकि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आज मोदी सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं. इसी तरह अगर आदिवासियों की बात करें तो द्रौपदी मुर्मू के रूप में देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनाने का काम एनडीए ने किया है और आदिवासी गौरव को आगे बढ़ाया है. आदिवासी भाइयों का बजट तीन गुना बढ़ा दिया है. पीएम जनधन योजना के तहत आदिवासी भाइयों के लिए स्कूल, सड़क, पेयजल व चिकित्सा व्यवस्था के लिए 24 हजार करोड़ खर्च कर उन्हें आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान, पिछड़े, आदिवासियों व महिलाओं की चिंता अगर किसी ने की है तो मोदी की सरकार ने की है. यही कारण है कि झारखंड में रोटी, माटी और बेटी की पुकार है कि इस बार एनडीए की सरकार बने.

मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से कर रहा विकास :

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. कोरोना की चपेट के बाद कई देशों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ायी हुई है, लेकिन अगर कहीं आशा की किरण है तो वह भारत की अर्थनीति है. भारत अर्थव्यवस्था में 11वें नंबर को खड़ा था. आज 5वें नंबर पर पहुंच गया है. इसी कार्यकाल में भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा. इस्पात उद्योग में चौथे से दूसरे स्थान पर आया है. ऑटो क्षेत्र में जापान को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है.

राज्य के विकास के लिए एमडीए की सरकार जरूरी :

श्री नड्डा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल गये हैं. आज देश का कोई भी नागरिक भूखा नहीं है. 2.6 लाख झारखंड की जनता को चावल मिल रहा है. बोकारो में 14 लाख लोगों को राशन मिल रहा है, ताकि कोई भूखा न रहे. आयुष्मान में 55 करोड़ देश में व झारखंड में 28 लाख लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जा रहा है. अब कोई इलाज से वंचित नहीं होगा. बताया कि पीएम आवास योजना से 4 करोड़ घर बने हैं. 18 लाख मकान झारखंड व बोकारो में 82 हजार मकान बने हैं. 4 करोड़ और नया घर बनायेंगे, ताकि कोई भी परिवार कच्चे घर में न रहे. श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.

पहली कैबिनेट में गोगो योजना :

श्री नड्डा ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में गोगो योजना लागू होगी. 2100 रुपये सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने मिलेंगे. सिलिंडर 500 में मिलेगा व साल में दो मुफ्त में मिलेगा. पाइप लाइन से सस्ता गैस मिलेगा. पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. 2000 रुपया भत्ता देंगे.

ये थे मौजूद :

मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, लक्ष्मण कुमार नायक, कौशल्या देवी, काशीनाथ सिंह, अमरदीप महाराज, शांतिलाल जैन, बानेश्वर महतो, रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, देवनारायण प्रजापति, रविशंकर जायसवाल, अनिल स्वर्णकार, महेंद्रनाथ महतो, उमेश कुमार महतो, रितेश सिन्हा, असीत बनर्जी, यदुनंदन जायसवाल, संजय सिन्हा, तुलसीदास जायसवाल, शिवशंकर दुबे, सुधीर सिन्हा, उमेश जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, प्रताप सिंह, घनश्याम महतो, करण ओहदार, बबीता देवी, परमेश्वर नायक, राजेश राय, आनंद महतो, अरविंद सिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. संचालन अनिल स्वर्णकार ने किया.

विश्वास पर खरा उतरेंगे : लंबोदर

विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आपके आशीर्वाद से विधायक बना. आने वाले 20 तारीख को एक बार फिर वोट देकर विजयी बनाएं. आश्वस्त करता हूं कि आपके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. कहा कि महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान नरेंद्र मोदी ने दिया है. महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं शुरू की हैं. पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिया. यह सम्मान एनडीए ने दिया है. बताया कि 3000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं. मैंने हर क्षेत्र में विकास के ऐतिहासिक कार्य किया है. जनता एक बार फिर भरोसा जताएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version