अबुआ आवास के नाम पर गुमराह कर रही हेमंत सरकार : बाउरी
चंदनकियारी प्रखंड में पूर्वी व पश्चिम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चंदनकियारी प्रखंड में पूर्वी व पश्चिम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं दे रही है. राज्य सरकार के 29 दिसंबर को चार साल पूर्ण होने वाले हैं, लेकिन गिनती के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है. कहा कि पिछले दो बार से आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन का रिकॉर्ड जरूर बना है. निष्पादन नहीं हुआ है. एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन कर अबुआ आवास के नाम से लोगों को गुमराह कर रही है. जिस आवास के लिए सरकार के पास कोई मापदंड ही नहीं हैं. आवेदन पर आवेदन लिया जा रहा हैं. राज्य सरकार गरीबों के हक, अधिकार एवं भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
चंदनकियारी की पहचान अब राष्ट्रीय स्तर
उन्होंने कहा चंदनकियारी की पहचान अब राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. राष्ट्रीय स्तर पर केबीसी के मंच पर चंदनकियारी का नाम लिया जा रहा हैं. जो गौरवान्वित करने वाली है.
प्रधानमंत्री का लक्ष्य है दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गारंटी रथ चल पड़ा हैं. उनका संकल्प हैं कि देश के दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना हैं. ग्रामीणों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी अपने-अपने गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाये. इस अवसर पर दोनों पंचायतों में जेएसएलपीएस के महिला समूहों के द्वारा जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया इतु पाल, आरती देवी, बिमल पाल, सुखदेव सूत्रधर, गोप पाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: 40 हजार का अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार, ऑपरेशन सतर्क के तहत बोकारो आरपीएफ ने की कार्रवाई