Bokaro News : हेमंत सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की : कल्पना

Bokaro News : कसमार के मंजूरा में हुई गोमिया के झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:54 AM

Bokaro News कसमार प्रखंड के सपाहीटांड़ स्थित खेल मैदान में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के समर्थन में गुरुवार को चुनावी जनसभा हुई. मौके पर गांडेय विधायक व झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा में पहुंचीं. अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने 2019 की तरह इस बार भी राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए योगेंद्र प्रसाद की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धनकुबेरों का पैसा व ऋण माफ कर रही है, जबकि झारखंड की हेमंत सरकार 35 लाख गरीबों का बिजली बिल माफ किया है. इसके अलावा हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीं पर उतारा. कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झारखंड की जनता के हक का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये दबाकर बैठी है. इसलिए जनता ने इस बार फिर इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का मूड बना लिया है. झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्होंने 19 साल जनता की सेवा की. अब जनता की बारी है. अपना आशीर्वाद देकर 2014 की तरह जबरदस्त वोटों से विधायक बनाकर दुबारा जनता की सेवा करने का मौका दें. पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गोमिया की जनता इस बार पुनः झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद को विधायक चुनने के लिए बेताब है. मौके पर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, गुणानंद महतो, मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, सिकंदर कपरदार, बिनोद महतो रसलीन, सिकंदर कपरदार, सोहेल अंसारी, शेरे आलम, कुलदीप करमाली, मुकेश महतो, राधानाथ सोरेन, मंजूरा मुखिया ममता देवी, संजय महतो, विनीत जायसवाल, सगीर आलम मुन्ना, कुलदीप करमाली, शेखावत अंसारी, रामकिसुन रविदास, इरफान राय, तेजलाल महतो, शिवनंदन महतो, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version