BOKARO NEWS : हेमंत सोरेन जेल से बब्बर शेर होकर निकले हैं : सुबोधकांत

BOKARO NEWS : कांग्रेस पार्टी का बेरमो विधानसभा स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम रविवार को फुसरो स्थित अवध विवाह मंडप हॉल में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:51 PM

फुसरो नगर/फुसरो. कांग्रेस पार्टी का बेरमो विधानसभा स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम रविवार को फुसरो स्थित अवध विवाह मंडप हॉल में हुआ. इसमें बेरमो, चंद्रपुरा, पेटरवार, जरीडीह प्रखंड के अलावा फुसरो नप क्षेत्र के सभी प्रकोष्ठ के लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमारी सरकार पूरे आत्मविश्वास के साथ चुनाव में जा रही है. हेमंत सोरेन जेल से बब्बर शेर होकर निकले हैं. हर दिन नयी योजना लेकर आ रहे हैं. इत्मीनान से 50 सीट लाकर अगली सरकार बनायेंगे. भाजपा 18 वर्ष सरकार में रही, तब बांग्लादेशी कभी नहीं मिला. कभी बेरोजगार याद नहीं आये. पार्टी की ओर से 15 से 25 अक्टूबर तक पंचायतों में टोला, गांव, वार्ड, पंचायत व बूथ कमेटियां बनायी जायेगी. श्री सहाय ने कहा कि बोकारो और बेरमो विधानसभा सीटें जीतेंगे. बेरमो क्षेत्र में विधायक जयमंगल सिंह ने लगभग एक हजार करोड़ की राशि लाकर योजनाओं को धरातल पर उतारा है. विपक्षी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस बार भी जयमंगल सिंह को जीत दिलाएं, उन्हें मंत्री बनाया जायेगा. बेरमो में 94 हजार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है. 72 हजार बुजुर्गों व अन्य को पेंशन मिल रही है. यह उपलब्धि है. 2029 में देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार होगी : प्रणव झा कांग्रेस के केंद्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि हरियाणा व जम्मू कश्मीर में हमारी सरकार बनने वाली है. वर्ष 2029 में देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. असम के मुख्यमंत्री झारखंड के लोगों को बरगलाने के लिए घूम रहे हैं. इस बार बेरमो में जीत की मार्जिन 50 हजार से अधिक होना चाहिए. हारेंगे तो निजीकरण होगा. बेरमो, सिंदरी, बोकारो के सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच दिया जायेगा. सरकार के दो बेचने वाले हैं और दो खरीदने वाले हैं. अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. एक के बाद एक राज्य में फतह करेंगे. स्व राजेंद्र बाबू की छवि धूमिल नहीं होने देंगे : जयमंगल विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि बेरमो विधानसभा के चारो प्रखंड में 1250 करोड़ रुपये की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. 350 करोड़ रुपये के कार्य फुसरो नप क्षेत्र में हुए. 250 करोड़ की लागत से यहां एसटीपी बन रहा है. पूर्व में किया एक भी वादा अधूरा नहीं रहा. मेरे पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में बेरमो में 17 जगह अस्पताल बने थे. भाजपा विधायक ने उसे खंडहर की हालत में छोड़ दिया. जल्द ही चंद्रपुरा के सिजुआ और गांगजोरी में बने अस्पताल को चालू कराया जायेगा. इसका जीर्णोद्धार कार्य हो चुका है. हमारे यहां के दो नर्स कॉलेज से 15 हजार बच्चियां डिग्री हासिल कर चुकी हैं. विश्वास दिलाता हूं कि स्व राजेंद्र बाबू की छवि धूमिल नहीं होने देंगे. अगला चुनाव राजेंद्र बाबू के दिये संस्कार व अपने द्वारा क्षेत्र में किये गये काम के नाम पर लडूंगा. वर्तमान सरकार की उपलब्धियां लेकर चुनाव में जायेंगे : जलेश्वर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार की उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जाना है. मंईयां सम्मान योजना सरकार की सुपरहीट योजना है. भाजपा अब महिलाओं को दो हजार रुपये देने का झूठा आश्वासन दे रही है. बेरमो की जनता इनसे चक्कर में आने वाली नहीं है. इस बार के चुनाव में 1.5 लाख वोट लायेंगे : अनुपमा विधायक की पत्नी व धनबाद से कांग्रेस की लोस प्रत्याशी रहीं अनुपमा सिंह ने कहा कि बेरमो को राजेंद्र बाबू के सपनों की धरती बनाना है. इस बार के चुनाव में 1.5 लाख वोट लायेंगे. अभी जिस तरह गोगो दीदी योजना का फार्म भराया जा रहा है. इसी तरह कुछ दिनों पूर्व सहारा इंडिया का फार्म भराया गया था. इसका भी इसी तरह का हाल होगा. हेमंत सरकार ने घोषणा के 10 दिनों के अंदर महिलाओं के खाते में राशि भेज दी. ये थे उपस्थित कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष शकीम अहमद, जरीडीह प्रखंड के सनत कुमार मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अजंता सामंत, सुबोध सिंह पवार, अशोक अग्रवाल, आबिद हुसैन आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता छेदी नोनिया व संचालन प्रमोद सिंह ने किया. मौके पर बजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, जवाहर महथा, सुल्तान अहमद, विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह, छेदी नोनिया, जमील अख्तर, विल्सन फ्रांसिस उत्तम सिंह, संतन सिंह, परवेज अख्तर, पंकज शर्मा, शबीर आलम, गणेश मल्लाह, कृष्ण कुमार चांडक, जमील अहमद, ललन रवानी, अंजनी त्रिपाठी, आशीष चक्रवर्ती, शिवनंदन चौहान, हरेंद्र सिंह, अपसर हुसैन, रितलाल गोप, केदार सिंह, टुल्लू सिंह, नकुल महतो, दौलत महतो, नारायण महतो, ब्रजेश गिरि, श्रीकांत मिश्रा, आनंद राम, जसीम रजा, मानिक दिगार, पवन राव, धीरज गिरि, आशुतोष गिरि, रेहना राज, विजय गिरि, रेखा पाल, भोला दिगार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version