Jharkhand News : झारखंड में जड़ी-बूटियों की नयी जानकारी और शोध के लिए बोकारो के गोमिया प्रखंड के ललपनिया में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 18 सितंबर से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों बंगाल, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान से नामचीन वैद्य शामिल होंगे और लोगों को प्रशिक्षण देंगे. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों पर शोध करेंगे. प्रशिक्षण शिविर को लेकर बोकारो जिला वैद्य संगठन की ओर से क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
जड़ी-बूटियों का है भंडार
झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया में वैद्य प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बोकारो वैद्य संगठन की बैठक दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में की गयी. बोकारो के ललपनिया में हुई बैठक में प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी. बोकारो वैद्य संगठन के जिला अध्यक्ष खुलेश्वर महतो ने कहा कि बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में प्रचुर मात्रा में जड़ी-बूटी का भंडार है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उपयोग नहीं कर पाते हैं.
Also Read: झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती, देखिए मन मोहती तस्वीरें
प्रशिक्षण को लेकर चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान
बोकारो के वैद्य खुलेश्वर महतो ने कहा कि जड़ी-बूटी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए औषधियां बनायी जाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते. ललपनिया में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर को लेकर बोकारो जिला वैद्य संगठन की ओर से क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में मनोज कुमार महतो, निमाय चंद महतो, मुकेश महतो, कार्तिक महतो, रामचंद्र हांसदा, सुभाष महतो, अनिल कुमार साव आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो