11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडारी जंगल में पहुंचा 19 हाथियों का झुंड, दहशत

बारीडारी जंगल में पहुंचा 19 हाथियों का झुंड, दहशत

दिन भर हाथियों को देखने जुटी रही ग्रामीणों की भीड़ महुआटांड़. क्षेत्र अंतर्गत बारीडारी के चगड़ी मोड़ के निकट जंगल में गुरुवार की सुबह 19 हाथियों का झुंड देखा गया. महुआटांड़- बारीडारी मुख्य सड़क के ठीक किनारे जंगल में डेरा डाले हाथियों के झुंड को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. दिन भर यह नजारा बना रहा. इससे हाथी थोड़े असहज स्थिति में देखे गये. वन विभाग के कर्मी हाथियों के झुंड पर नजर रखे हुए थे. महुआटांड़ थाना की पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को हिदायत दी, लेकिन ग्रामीण कहां मानने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, पिछले दो तीन दिनों से हाथी कुसुमडीह क्षेत्र में सक्रिय थे. बुधवार की रात वन विभाग के कर्मियों ने कुसुमडीह से झुंड को गोला की तरफ खदेड़ दिया था, लेकिन मध्य रात्रि बाद पुनः दूसरे छोर से हाथियों को कुसुमडीह की ओर भेज दिया गया. इसके बाद हाथी बड़कीपुन्नू होते हुए गांगपुर और फिर धरमपुर होते हुए चगड़ी मोड़ के आगे ढलान के पास जंगल पहुंच गये. इस हलचल के दौरान हाथियों ने महुआटांड़, गांगपुर में कुछ ग्रामीणों के बाड़ी में लगी फसलों और चहारदीवारी को आंशिक रूप से क्षति भी पहुंचायी है. हाथियों के झुंड के आबादी क्षेत्र में आने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वन सुरक्षा समिति, बड़कीपुन्नू के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम ढलने के बाद हाथी फिर सक्रिय होंगे, लेकिन वन विभाग की ओर से हाथियों को आबादी से दूर रखने पर जोर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें