32 हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद

32 हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:58 AM

– डुमरकुदर , खुदीबेड़ा , लोधकियारी, चैनपुर गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात प्रतिनिधि, कसमार हाथियों के झुंड ने कसमार प्रखंड के कई गांवों में शनिवार की रात खूब उत्पात मचाया है. इस दौरान फसलों को क्षति पहुंचायी है. ग्रामीणों के अनुसार, प्रखंड के डुमरकुदर, खुदीबेड़ा लोदकियारी, चैनपुर समेत कई गांवों व टोलों में एक दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी प्याज, गेहूं, टमाटर, पालक, केला समेत कई फसलों को खाकर एवं रौंद कर बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को एक लाखों रुपये से ज्यदा की क्षति हुई है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात को सेवाती व हिसीम जंगल से होकर 32 हाथियों का झुंड फसलों को रौंदते हुए खुदीबेड़ा पहुंचा, जहां बड़ा तालाब के पास गेहूं की फसल बर्बाद करने के बाद महादेव बेड़ा स्थित जंगल में डेरा डाला हुआ था. हाथी भगाओ टीम ने उसे जंगल में खदेड़ दिया. इसी क्रम में डुमरकुदर के किसान संजय कुमार महतो की दो एकड़ जमीन पर लगे प्याज, टमाटर, पालक, केला , मिर्च की फसलों की क्षति पहुंचाई. किसान संजय महतो का एक लाख की क्षति हुई है. इसी तरह रथु महतो,अनिल महतो, सुधीर महतो, गोविंद महतो तथा कैलाश महतो की प्याज की फसलों को बर्बाद कर दिया. वहां जब हाथी भगाओ टीम पहुंची, तो हाथी का झुंड जंगल से होते हुए लोधकियारी गांव पहुंच कर प्रफुल्ल महतो की प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया. उसके बाद हाथियों का झुंड चैनपुर में कई किसानों के प्याज समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथी भगाओ टीम ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे के आसपास पेटरवार प्रखंड के रुकाम जंगल में हाथियों को खदेड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version