6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्से में गजराज: झारखंड में रातभर उत्पात मचाता रहा हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीणों ने ऐसे गुजारी रात

Jharkhand News: हाथियों का उत्पात देख अपनी जान बचाने के लिये कुछ ग्रामीण छत पर चढ़ गये, तो कुछ गांव से बाहर भाग गये. इस दौरान ग्रामीण मदद के लिए आसपास के गांवों के लोगों से संपर्क करते दिखे.

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के भितिया जंगल के भितिया गांव में 15-16 की संख्या में जंगली हाथियों ने रात में कई घंटे उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं मारूती वैन को भी नुकसान पहुंचाया. हाथियों का उत्पात देख अपनी जान बचाने के लिये कुछ ग्रामीण छत पर चढ़ गये, तो कुछ गांव से बाहर भाग गये. इस दौरान ग्रामीण मदद के लिए आसपास के गांवों के लोगों से संपर्क करते दिखे. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन मांगा गया है, ताकि त्वरित मुआवजा दिलाया जा सके.

सूचना मिलने पर चतरोचट्टी‌‌‌‌ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महादेव महतो ने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ डंका, टॉर्च, पटाखा लेकर वाहन से तीन बजे रात में भितिया गांव पहुंचे और हल्ला कर तथा डंका बजाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया. चतरोचट्टी थाना के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने ग्रामीणों को हाइपावर टॉर्च दिया. पूर्व विधायक माधवलाल सिंह को भी ग्रामीणों ने इस बाबत सूचना दी, तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर त्वरित गांव व जंगल से हाथियों को भगाने का आग्रह किया. चतरोचट्टी के रेंजर सुरेश राम ने त्वरित क्यूआरटी टीम मुहैया करायी, जिसके साथ वनरक्षी रजा अहमद, विकास कुमार, रवि कुमार, विनोद‌ कुमार गंझू भितिया गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान का आंकलन किया.

Also Read: Jharkhand News: झुमरा पहाड़ इलाके की बदलेगी तस्वीर, अंबानाला जलस्रोत से बढ़ेगी खेतों की हरियाली

चेतलाल महतो की मारूती वैन, गेहूं, चावल, चन्द्र महतो का आवास के अलावा लगभग 10 क्विंटल धान, दिनेश्वर महतो का आवास व धान, चिंतामण महतो का आवास, धान आदि सामग्री का नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा हुलास महतो, नारायण महतो, चेतलाल महतो, जीतन महतो, जीवाधन महतो, मनोज महतो व रोला में अनिल कुमार महतो का भी नुकसान हुआ है. जंगली हाथियों को गांव से भगाने में चतरोचट्टी पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि महादेव महतो के अलावा अनिल कुमार महतो, जगदीश महतो, नागेश्वर महतो, जीबधान महतो, हरिनन्दन महतो, नारायण महतो, डंका वालों में मंटू रविदास, मुकेश रविदास तथा बड़की सीधाबारा निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि डालचंद महतो, भितिया से बिनोद महतो, चेलाल महतो, हुलास महतो, मनोज महतो, राजेंद्र महतो आदि थे.

Also Read: Jharkhand News: Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इरफान भाटी को 40 लाख का पैकेज, कम उम्र में सफलता का ये है मंत्र

रिपोर्ट: नागेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें