Loading election data...

बोकारो के कंडेर में हाथियों ने शकरकंद समेत कई सब्जियों को रौंदा, किसानों को लाखों का नुकसान

बोकारो की कंडेर पंचायत में हाथियों के झुंड ने तीन एकड़ में लगे शकरकंद को खाते हुए बर्बाद किया, वहीं पास के खेत में लगे बैगन समेत अन्य सब्जियों को भी तहस-नहस किया गया है. हाथियों के इस उत्पात से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है.

By Samir Ranjan | October 23, 2022 4:19 PM
an image

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड स्थित कंडेर पंचायत निवासी महिला किसान निशा रानी  के फार्म हाउस में हाथियों के झुंड ने करीब तीन एकड़ में लगे शकरकंद की फसल को रौंद दिया. वहीं, पास के डेढ़ एकड़ में लगे बैगन को भी तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा पटवन के लिए लगे ड्रिप इरिगेशन में लगे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इससे किसानों को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

हाथियों का उत्पात

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे बारबेट‌ तार की घेराबंदी को हाथियों ने तोड़ते हुए महिला किसान निशा रानी के फार्म हाउस में प्रवेश किया. यहां खेतों में लगे शकरकंद को उखाड़कर खाने लगे. फार्म हाउस में सोये हुए अन्य किसानों द्वारा हो-हल्ला करने के बावजूद हाथियों ने खेत में लगे शकरकंद को साफ कर दिया.

बैगन समेत अन्य सब्जियों को भी किया बर्बाद

इसके बाद हाथियों का झुंड पास के खेत में लगे बैगन समेत अन्य सब्जियों को भी बर्बाद कर दिया. साथ ही खेत में लगे ड्रिप इरिगेशन में लगे सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घंटों उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल ओर चले गये.

Also Read: Bokaro Steel Plant के कर्मियों के खाते में आये बोनस के 31000 रुपये, धनतेरस का बाजार हुआ गुलजार

हाथियों ने लाखों का किया नुकसान

इस सबंध में फार्म हाउस के मैनेजर अशोक ने बताया कि हाथियों ने खेतों में लगे करीब 70 हजार रुपये के शंकरकंद को खा गया. वहीं, करीब 40 हजार रुपये के ड्रिप इरिगेशन में लगे सामान को क्षतिग्रस्त किया. इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने जांच-पडताल कर मुआवजा दिलाने की बात कही. दूसरी ओर, हाथियों द्वारा लगातार गांव में प्रवेश कर फसलों को बर्बाद किये जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल कायम है.

रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो.

Exit mobile version